त्रिवेंद्र कैबिनेट के खास फैसले,देखें

कैबिनेट स्पेशल- कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के 56,900 करोड़ के बजट और पांच नई नगर पचायतों तथा एक पालिका के गठन पर मुहर लगाई गई।

5 नगर पंचायत 1 नगर पालिका नयी बनी
गरुड़ नगर पालिका,
रामपुर
इमलीखेड़ा
पटलीगुर्जर
ढंढेरा
नगला नगर पंचायत बनी।

कैबिनेट के अहम फैसले

देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट की बुधवार शाम को सचिवालय में हुई बैठक में 56,900 करोड़ के बजट को मंजूरी देने के साथ ही़ पांच नई नगर पचायतों और एक नगर पालिका के गठन को मंजूरी दी गई। आज कैबिनेट के सामने कुल 24 मामले आए। सभी पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी। बैठक में चमोली आपदा में मृत लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

उत्तराखंड कैबिनेट में आज कई विषयों पर फैसले किये। कैबिनेट ने ऋषिगंगा त्रासदी पर 2 मिनट का रखा मौन, 204 हैं मिसिंग, इनको 7-7 लाख दिए जाने हैं।

उत्तराखंड वन विकास निगम को आवास भत्ता देने को मंजूरी, 7th pay के अनुसार

ऊर्जा निगमों के md, director के चयन पर इंदु कुमार पांडेय की रिपोर्ट के अनुसार होगा चयन। ऊर्जा विभाग में तीन निगमो के प्रबंध निदेशक की भर्ती नियमावली बनी।

वन टाइम सेटलमेंट को लेकर निर्णय- एक बार सेटलमेंट होगा उसके बाद यदि कोई बदलाब सेटेलाइट तस्वीर में हुआ तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

हरकी पेड़ी से चंडी देवी रोप वे को मंजूरी, 149 करोड़ की मंजूरी

आपदा से जुड़े वाद को पीडब्लूडी को हस्तांतरित किया गया मंजूरी

बजट सत्र के लिए राज्यपाल अभिभाषण को मंजूरी

अग्निशमन आपातकालीन सेवा कर्मचारी/ अधिकारी नियमावली मंजूरी

कैबिनेट ने कुल 5 नगर पंचायतें और एक नगर पालिका बनाने की मंजूरी

उत्तराखंड में विद्युत में घरेलू , वाणिज्य, एलटी निजी नलकूप के उपभोक्ताओं को विलंब शुल्क कैबिनेट ने माफ करने की मंजूरी। 230 करोड़ का भार पड़ेगा।

जल विघुत निगम वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा जाएगा।
वन विकास निगम में मकान किराया भत्ता दिया जाएगा।

महिला खातेदार को सह खातेदार के रूप में जमीन में माना जायेगा।

अधीनस्थ सेवा में obc में आर्थिक आधार दिया जाएगा
अग्नि शमन आपात सेवा नियमा वली

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *