अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। स्वास्थ्य निदेशालय ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से कोरोना अस्पताल में ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को ब्योरा मांगा है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 5 फरवरी को कोरोना अस्पताल में ड्यूटी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को 11-11 हजार रुपये और सम्मान पत्र देने की घोषणा की थी।
निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा. एसके गुप्ता ने आज सभी जिलों के सीएमओ को पत्र लिखकर तत्काल ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों को ब्योरा भेजने के निर्देश दिए हैं।
