लोहाघाट में 2 किलो चरस बरामद, उत्तरकाशी में स्मैक पकड़ी


अविकल उत्त्तराखण्ड

लोहाघाट/उत्तरकाशी
चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोमथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत लोहाघाट पुलिस थाना द्वारा लगभग २ किलो चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है।

Uttarakhand crime

उधर, हरीश थपलियाल की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरकाशी जिले (uttarkashi Police) के एसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जिला भर में  मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान  के तहत धरासू पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए स्मैक (smack) तस्कर को गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 5.75 ग्राम स्मैक बरामद की है।

धरासू थाने के अंतर्गत चिन्यालीसौड़ चौकी इंचार्ज विनोद पंवार ने बताया कि आरोपी अभिषेक पुत्र मदन लाल  चखोंन,धनारी तहसील डुंडा  बिहारीपुरा गांव का निवासी है. आरोपी के कब्जे से 5.75 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है,उन्होंने बताया कि स्मैक तस्करी कर रहे युवक को गंगोत्री हाइवे के समीप भैरव मंदिर से को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में खुलासा होगा कि आरोपी यह स्मैक कहां से लाया था और किसको डिलीवरी देनी थी
पुलिस टीम में एसआई विनोद पंवार,कांस्टेबल कमल नेगी,डबल सिंह चौहान,हुकम सिंह शामिल थे।

सीमांत उत्तरकाशी जिले में भी बीते एक सप्ताह में तीन जगह से भरी मात्रा में स्मैक बरामद हुई।

थाना मोरी- 27 जनवरी, थानाध्यक्ष दीनदयाल के नेतृत्व में दो किलो आठ सौ ग्राम अवैध स्मेक पकड़ी

थाना कोतवाली -31 जनवरी, थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल के नेतृत्व में अवैध स्मेक पकड़ी

थाना धरासू- 1फरवरी ,थानाध्यक्ष गजेंद्र बहुगुणा के नेतृत्व में 5.75 अवैध स्मेक बरामद

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *