देखें वीडियो- भारी बरसात से देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर मन्दिर तक बाढ़ का पानी पहुंचा। तमसा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से मन्दिर परिसर में पानी घुस गया। सीढ़ियां भी पानी में डूब गई। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बरसात व आपदा से नुकसान की खबर आ रही है

टपकेश्वर मन्दिर, देहरादून

देहरादून-मसूरी मार्ग भी बरसात में दरक गया। सड़क का काफी हिस्सा खाई में समा गया। दोनो और वाहनों की लंबी कतार लग गयी।

दून-मसूरी मार्ग

कैम्पटी फॉल भी काफी उफान पर नजर आया। देहरादून के कैंट, गोविंदगढ़ इलाकों।के अलावा हरिद्वार व पहाड़ी शहरों में आपदा से भारी नुकसान की खबर है।

साभार- देहरादून की खास सड़कों का हाल

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

2 thoughts on “देखें वीडियो- भारी बरसात से देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर मन्दिर तक बाढ़ का पानी पहुंचा। तमसा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से मन्दिर परिसर में पानी घुस गया। सीढ़ियां भी पानी में डूब गई। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बरसात व आपदा से नुकसान की खबर आ रही है

  1. महोदय मैं देहरादून उत्तराखंड का निवासी हूं और विशेषता सड़कों बिजली की तख्ती हुई तारों खंभों टूटे हुए पेड़ों बहते हुए पानी की बर्बादी को देखकर अत्यंत संजीदा हूं अक्सर में संबंधित विभागों में अधिकारियों से मिलकर उनको लिखित में सूचित करता हूं महोदय मेरी आपसे विनम्रता पूर्वक निवेदन है कि इस विषय को अपने माध्यम से जनमानस तक पहुंचाएं 2 वर्ष पूर्व भी मैंने आपके कोटद्वार और नजीबाबाद बीच की जो सड़क है उसके गड्ढों के विषय में पीडब्ल्यूडी कोटद्वार के अधिकारियों से फोन पर वार्ता करी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *