ख़बर का मतलब…. अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। सीएम के निर्देश पर गठित समिति की अध्यक्षता प्रभारी सचिव नीरज खैरवाल करेंगे।इसके अलावा समिति में बेसिक व मा.शिक्षा केनिदेशक,शिक्षा सदस्य सचिव व सभी डीएम होंगे। समिति एक माह मे अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।