ग्राफिक एरा – हिमानी बिष्ट को
सेना की परीक्षा में पहला स्थान, सार्थक ने नाम किया सार्थक

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। आईटी सेक्टर समेत दुनिया की प्रमुख कम्पनियों में शानदार प्लेसमेंट पाने के साथ ही ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राएं भारतीय सेना में भी शान के साथ अपनी जगह बना रहे हैं। ग्राफिक एरा की छात्रा हिमानी बिष्ट ने सेना के शॉर्ट सर्विस कमीशन – एनसीसी कैटेगिरी में देश भर में पहला स्थान पाकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही ग्राफिक एरा के सार्थक चौहान ने संघ लोक सेवा आयोग की सीडीएस परीक्षा के जरिये सेना में ऑफिसर पद के लिए चुन लिये गए हैं।

Grafic era


इन दोनों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने ग्राफिक एरा से एनसीसी का सी सार्टिफिकेट ए ग्रेड के साथ प्राप्त किया था। हिमानी बिष्ट ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी से बीएससी आईटी करने के बाद 2018-20 के बैच में इसी विश्वविद्यालय से एमसीए किया है। हिमानी ने सेना के शॉर्ट सर्विस कमीशन में एनसीसी स्पेशल (वूमैन) श्रेणी में देश भर में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। एनसीसी सी सार्टिफिकेट में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त करने पर हिमानी को सीधे एसएसबी के लिए इलाहाबाद बुलाया गया था। ग्राफिक एरा से हिमानी बिष्ट का प्रमुख आईटी कम्पनियों इंफोसिस और कैपजैमिनी में प्लेसमेंट हो गया था, लेकिन हिमानी ने सेना में जाकर सेवा करने का फैसला किया।

Grafic era
सार्थक चौहान


सार्थक चौहान ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। सार्थक का चयन भी एसएसबी के इलाहाबाद सेंटर से किया गया है। इन दोनों को सात जनवरी को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। सार्थक ने भी ग्राफिक एरा में एनसीसी सी सार्टिफिकेट में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त किया था। सार्थक का संघ लोक सेवा आयोग की सीडीएस परीक्षा के जरिये सेना में ऑफिसर पद के लिए चयन हुआ है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *