बडून गांव में इगास बग्वाल की धूम, मन लगाकर की गौमाता की पूजा । देखें वीडियो

अविकल उत्त्तराखण्ड


बडून गांव, यमकेश्वर।
पौड़ी गढ़वाल का बडून गांव।  पट्टी उदयपुर।  यमकेश्वर । शुक्रवार को उत्त्तराखण्ड की दीवाली इगास-बग्वाल के दिन बडून गांव में लगभग 60 गायों की पूजा की गई और उन्हें भोजन कराया गया। शहरों से बिल्कुल अलग पहाड़ की परंपरा व संस्कृति की मिसाल बग्वाल ने अलग ही समां बांध दिया।

Uttarakhand igaas bagwaal

गांव के बच्चे व महिलाओं ने गायों की खूब सेवा कर इगास-बग्वाल को खूब दिल से मनाया। सुबह से ही गांव में इगास बग्वाल की तैयारियां शुरू हो गयी थी। 60 गायों की पूजा थाली सजाकर बच्चे व महिलाएं-पुरुष उत्साह के साथ आयोजन को मूर्त रूप दे रहे थे।

Uttarakhand igaas bagwaal

गांव बडून के मनोज बडोनी, संतोष, प्रशांत, सरकार देवी,  रमा,शालिनी,पूनम,शांति, रिद्धि, सिद्धि,समृद्धि,पार्थ व योगेश ने बग्वाल में हिस्सा लिया। संतोष बडोनी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सचिव हैं।

Uttarakhand igaas bagwaal
Uttarakhand igaas bagwaal
Uttarakhand igaas bagwaal

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *