एलीफेन्ट रिजर्व की अधिसूचना निरस्त
चर्चित वनाधिकारी कोमल सिंह को किया हल्का

लालढ़ांग-चिल्लर खाल मार्ग प्रकरण राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड को पुनः प्रस्ताव भेजा जाएगा

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।
उत्तराखण्ड राज्य वन्य जीव बोर्ड की 16वीं बैठक में शिवालिक एलीफेन्ट रिजर्व की अधिसूचना को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही लालढ़ांग-चिल्लर खाल मार्ग की स्वीकृति हेतु राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड को पुनः प्रस्ताव प्रेषित किये जाने का भी निर्णय लिया गया।

इसके अलावा विभागीय कार्रवाई में गोविद वन्य जीव विहार राष्टीय पार्क के डिप्टी डायरेक्ट कोमल सिंह  से सभी जिम्मेदारियां हटा दी गयी।

एक्शन- वन अधिकारी कोमल सिंह से वापस लिए राजाजी के सभी चार्ज
गोविद वन्य जीव विहार राष्टीय पार्क के डिप्टी डायरेक्ट हैं कोमल सिंह
राजाजी पार्क के देहरादून व हरिद्वार उप वन प्रभाग और गूजर पुनर्वास के वन्य जीव प्रतिपालक का भी चार्ज था ।

कोमल सिंह

अक्सर विवादों में रहने वाले गोविद वन्य जीव विहार राष्टीय पार्क के डिप्टी डायरेक्ट कोमल सिंह से राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के हरिद्वार व देहरादून उप वन प्रभाग तथा गूजर पुनर्वास के वन्य जीव प्रतिपालक का चार्ज वापस ले लिया गया है। मंगलवार को राजाजी टाइगर रिज़र्व पार्क के निदेशक डीके सिंह की ओर से इसके आदेश जारी किए गए। यह तीनों चार्ज चीला उप वन प्रभाग के वन्य जीव प्रतिपालक को दिए गए हैं।
कोमल सिंह पर उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और अधीनस्थों के साथ अभद्रता के आरोप आए दिन लगते रहते हैं। पिछले दिनों राजाजी पार्क में तैनात एक महिला पशु चिकित्सक से अभद्रता करने में वन महकमे के तत्कालीन मुखिया जयराज ने उन्हें कड़ा पत्र लिखकर अपनी जबान काबू में रखने की हिदायत दी थी।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में हुई बैठक में अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इनमें गोविन्द वन्य जीव विहार वन क्षेत्र के अन्तर्गत पीएमजीएसवाई द्वारा जनपद उत्तरकाशी के मोरी में नैटवाड़ से नुराणू तक 12 किमी मोटर मार्ग, नैटवाड से हल्द्वाड़ी 23 किमी मोटर मार्ग, हल्द्वाड़ी से सेवा मोटर मार्ग लम्बाई लगभग 13 कि0मी0, पॉव से सिरगा मोटर मार्ग 08 कि0मी0 मोटर मार्ग, जनपद चमोली के केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के अन्तर्गत रूद्रनाथ मन्दिर पेयजल योजना, कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत रामनगर क्षेत्र में धनगढ़ी नाले में 150 मी0 पुल निर्माण, पनोद नाले में 90 मी0 स्पान का पुल, गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के अन्तर्गत नादुंग से जनकताल ट्रेक रूट से 10 कि0मी0 खोले जाने, दुमकू से चोरगाड़ ट्रेक रूट 18 किमी खोले जाने, झाला से अवाना बुग्याल 10 कि0मी0 खोले जाने, जसपुर से ब्रहमीताल ट्रेक रूट 14 कि0मी0 खोले जाने का निर्णय शामिल है।

बैठक में वन मंत्री हरक सिंह रावत, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, पलायन आयोग के उपाध्यक्ष एसएसनेगी, उपाध्यक्ष वन पंचायत वीरेन्द्र बिष्ट, प्रमुख सचिव आनन्द वर्द्धन, प्रमुख वन संरक्षक सुश्री रंजना काला, पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार, मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक श्री जेएस सुहाग, विशेष सचिव डॉ पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव सुश्री सोनिका सहित बोर्ड के सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *