महिला कमांडो बनीं उत्त्तराखण्ड पुलिस का दस्ता,सीएम त्रिवेंद्र ने किया सम्मान

22 प्रशिक्षित महिला कमाण्डो की भूमिका बेहद प्रभावशाली-सीएम

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।
उत्तराखण्ड पुलिस के दस्ते में उत्तराखण्ड महिला कमाण्डो का दस्ता जुड़ गया है। उत्तराखण्ड देश का चौथा राज्य बन गया है, जहां पुलिस विभाग में महिला कमाण्डो का दस्ता तैयार किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को पुलिस लाइन में उत्तराखण्ड की महिला कमाण्डो फोर्स एवं स्मार्ट चीता पुलिस का शुभारम्भ किया।

Women commando in uttarakhand police

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन में स्मार्ट पुलिस बैरक का भी उदघाटन किया। साथ ही महिला कमांडो दस्ता द्वारा सुरक्षा से सम्बन्धित अनेक करतब दिखाये गये। स्मार्ट चीता पुलिस द्वारा नुक्कड-नाटक के जरिये अपने कार्यों एवं कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।



इस मौके पर मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस के दस्ते में आज उत्तराखण्ड महिला कमाण्डो का दस्ता जुड़ गया है। उत्तराखण्ड देश का चौथा राज्य बन गया है, जहां पुलिस विभाग में महिला कमाण्डो का दस्ता तैयार किया है। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस कमाण्डो को बेहतर प्रशिक्षण दिया गया। कमाण्डो को प्रशिक्षण देने वाले शिफू शौर्य भारद्वाज का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मात्र एक आग्रह पर यह प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण उनके द्वारा निःशुल्क दिया गया।

Women commando in uttarakhand police

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्कूलों एवं कॉलेजों में पढ़ने वाली बेटियों को भी प्रारम्भिक आत्म सुरक्षा के गुर सिखाने जरूरी है। बेटियों को मोटिवेशन देना जरूरी है। यह समाज की आवश्यकता है। पढ़ाई के दौरान उन्हें आत्म सुरक्षा से संबंधित जानकारी हो। हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में प्रदेश में हम बेटियों को आत्म सुरक्षा की दृष्टि से प्रशिक्षित करें। इन 22 प्रशिक्षित महिला कमाण्डो की भूमिका इस दृष्टि से और अधिक बढ़ जाती है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। आईएनएस तरंगिणी में पांच महिलाओं ने 18 हजार किमी की जोखिम भरी यात्रा पूरी की। आज बेटियां फाइटर जेट उड़ा रही हैं। इन्फेन्ट्री एवं सीमाओं पर देश की बेटियां जा रही हैं।

Women commando in uttarakhand police

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रशिक्षक  शिफू शौर्य भारद्वाज, सैन्य अधिकारी सुश्री रूबीना कॉर्की, स्मार्ट चीता पुलिस के व्यवहारिक एवं आंतरिक प्रशिक्षण में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पुलिस-कर्मी चन्दन सिंह, सूरज सिंह एवं शिव सिंह को बेस्ट स्मार्ट चीता पुलिसिंग हेतु प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही समस्त महिला कमान्डोज के उत्साहवर्धन हेतु महिला उपनिरीक्षक पूजा रानी को मेडल दिये गये।   

उक्त कार्यक्रम में विधायक  विनोद चमोली, महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया बड़थ्वाल, मुख्यमंत्री के सैन्य सुरक्षा सलाहकार ले.ज.(रिटा.) जे.एस. नेगी, सचिव गृह नितेश झा, पुलिस के समस्त उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

इसके अलावा देर सांय, मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड की महिला कमाण्डो फोर्स एवं स्मार्ट चीता पुलिस की महिला जवानों ने सीएम से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी उपस्थित थे।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने चमोली आपदा से लेकर विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

स्मार्ट चीता पुलिस


चीता पुलिस को स्मार्ट बनाये जाने, उनकी कार्यक्षमता एवं दक्षता बढ़ाने के लिए जनपद देहरादून के 148 (118 पुरुष व 30 महिला) चीता पुलिस को दिनांक 08 जनवरी से 06 फरवरी 2021 तक पीटीसी नरेन्द्रनगर, आरटीसी देहरादून में 01 माह एवं अभिसूचना एवं सूरक्षा मुख्यालय में 01 सप्ताह का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उक्त कर्मियों को सुरक्षा हेतु चुनौतियां, प्राथमिकताऐं, अभिसूचना संकलन एवं सम्प्रेषण, साम्प्रदायिक दंगों की रोकथाम, वीआईपी सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी, पूछताछ, निगरानी आदि की जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त चीता पुलिस की कानून व्यवस्था में भूमिका, घटना स्थल पर रिस्पोन्स समय, साक्ष्य संरक्षण, पेट्रोलिंग, भीड़ नियंत्रण, विभिन्न अपराधों पर की जाने वाली कार्यवाही, महिला, वृद्धों एवं बच्चों के साथ व्यवहार, साइबर क्राइम, सीसीटीवी मॉनिटियरिंग, सोशल मीडिया/ मीडिया प्रबन्धन, फोटोग्राफी, फोरेंसिक साइंस, परिपीडाशास्त्र, बीट/ सामुदायिक पुलिसिंग, जनता के साथ व्यवहार तथा शस्त्र प्रशिक्षण आदि प्रदान किया गया है। प्रशिक्षण हेतु विभागीय प्रशिक्षकों के अतिरिक्त पुलिस के उच्चाधिकारियों, फोरेन्सिक साइंस विशेषज्ञों, अभियोजन विभाग के विधि विशेषज्ञों, साइबर विशेषज्ञों आदि के बारे में भी जानकारी दी गई है।

महिला कमाण्डो दस्ता


महिलाओं की पुलिस में भागिदारी को देखते सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देश पर एटीसी, हरिद्वार में 27 महिला कमाण्डो दस्ता को दिनांक 18 जनवरी 2021 से 14 दिवस का कमांडो प्री-कोर्स कराया गया था, जिसमें 22 महिलाओं को अग्रिम प्रशिक्षण हेतु पीटीसी नरेन्द्रनगर में दिनांक 8 फरवरी 2021 से 02 माह का पुलिस कमांडो प्रशिक्षण प्रचलित है। जिसमें प्रशिक्षण अवधि में उक्त कमांडो दस्ते को यूएसी, शारीरिक दक्षता, रॉक-क्लाइम्बिंग, शस्त्र प्रशिक्षण, फायरिंग, बम डिस्पोजल, प्राथमिक चिकित्सा, संचार, अभिसूचना, नेविगेशन/मैप रीडिंग, वीआईपी सुरक्षा, आतंकवाद एवं काउण्टर टेररिज्म आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरान्त उक्त कमांडो दस्ता एटीसी का भाग बनेगा साथ ही सुरक्षा हेतु दस्ते को कुम्भ मेले में भी तैनात किया जायेगा। Women commandoz in uttarakhand police

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *