अपने गांव नकोट में इष्टदेव की पूजा की सांसद अनिल बलूनी ने

बीमारी के डेढ़ साल बाद पहुंचे राज्यसभा सदस्य अपने गांव

सपरिवार इष्टदेव के मंदिर में की पूजा अर्चना, डांडा नागराजा जा कर लिया आशीर्वाद

अविकल उत्त्तराखण्ड

          नकोट, पौड़ी गढ़वाल।उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद  अनिल बलूनी अस्वस्थता के लगभग डेढ़ वर्ष बाद पहली बार अपने मूल गांव पौड़ी गढ़वाल के कोट ब्लॉक के नकोट गांवपहुंचे। यहां उन्होंने सपरिवार अपने इष्टदेव की पूजा अर्चना की और परिजनों से भेंट की।

               स्थानीय पंचायतों के जनप्रतिनिधि गणों, पौड़ी विधायक मुकेश कोली सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

बलूनी ने अपने संबोधन में कहा के उनके लिए यह बहुत भावुक क्षण है। लंबे समय के बाद मूल गांव आए हैं, अपने परिजनों से मिले हैं और अपने इष्ट देव का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला है।

              
सांसद बलूनी ने सपरिवार डांडा नागराजा जाकर पूजा अर्चना की और भगवान नागराज का आशीर्वाद लिया। यहां भी स्थानीय निवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया और स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया।

ब्रेकिंग, महिला निदेशक ने सचिव को क्यों किया कठघरे में खड़ा,plss क्लिक

ब्रेकिंग-महिला निदेशक ने सचिव पर लगाया चारित्रिक व मानसिक उत्पीड़न का आरोप, शासन में खलबली

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *