दोपहर 12 बजे तक का update – 18 शव बरामद। राहत सामग्री के पैकेट पहुंचाए
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। चमोली जिले की आपदा में लापता व्यक्तियों की संख्या में इजाफा हुआ है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ANI से बात करते हुए कहा कि लापता लोगों की संख्या 203 तक पहुंच गई है। रविवार की शाम तक कुल170 लापता थे। सोमवार की सुबह डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि 153 लोग लापता हैं जबकि सीएम ने 203 लापता बताए। उन्होंने कहा जिस जगह ग्लेशियर फटा वहां से 5 किमी दूर तपोवन में प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा। मौके पर राहत सामग्री भी पहुंच गई है।सुरंगों में अंदर तक मलबा व दलदल होने के कारण बचाव कार्य में काफी कठिनाई पेश आ रही है।केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल, मंत्री धन सिंह व पौड़ी सांसद तीरथ रावत, विधायक महेंद्र भट्ट भी प्रभावित इलाके में पहुंच गए।






आपदा, क्या हुआ था रविवार को,plss clik
आपदा-डटे हैं जवान मोर्चे पर, 153 लापता-डीजीपी, सांसद तीरथ व मंत्री धनसिंह रवाना, देखें वीडियो

