..जब टावर पर जान बचाने को खड़े लोगों को पल भर में बहा ले गया सैलाब, देखें वीडियो

अविकल उत्त्तराखण्ड

जोशीमठ। सात फरवरी को आयी आपदा के बाद से सोशल मीडिया पर प्रलयंकारी बाढ़ के कई दिल दहलाने वाली वीडियो सामने आए। एक और नया वीडियो तपोवन इलाके का वॉयरल हुआ है। इस वीडियो में जल विद्युत परियोजना के पास बने बैराज के कंक्रीट के टावर पर 8-10 लोग जान बचाने के लिए खड़े दिख रहे है। सैलाब अपने पूरे उफान पर है। बाढ़ से बचने के लिए वे इधर उधर भागते हैं। लेकिन कुछ ही देर में बाढ़ के पानी के धक्के से सभी लोग ऊंचे कंक्रीट के टावर से नदी में समा जाते है। इस दर्दनाक व डरावने वीडियो को देख सात फरवरी की आपदा की भयावह का अहसास होने लगता है। देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *