आपदा- उत्त्तराखण्ड निवासी दो के शव मिले टनल में, कौन पहुंचा लेक के पास, देखिये वीडियो

आलम सिंह पुत्र सुंदर सिंह , लवेल गूलर,नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल व अनिल पुत्र भगतु, dadoli samalta, कालसी के शव मिले

अविकल उत्त्तराखण्ड

तपोवन पावर प्रोजेक्ट की सुरंग में दो शव मिले हैं। शनिवार व रविवार की रात लगभग 3 बजे यह शव मिले। दोनों शव टिहरी व देहरादून जिलों से है। चमोली की डीएम स्वाति भदौरिया ने बताया कि शवों की शिनाख्त आलम सिंह पुत्र सुंदर सिंह,लवैल गूलर, नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल व अनिल पुत्र भगतु, dadoli samalta, कालसी,देहरादून के रूप में हुई। इनके परिजन यहां आए हुए हैं। यह शव टनल की अंदर 136 मीटर पर मिले। इसी टनल में सात फरवरी से खुदायी हो रही है। उधर, लेक के पास पहुंचे SDRF के कमांडेंट नवनीत भुल्लर बनी झील के पास पहुंचे। उन्होंने वीडियो के जरिये झील की पोजीशन बतायी। और कहा कि झील से पानी की निकासी हो रही है।

गौरतलब है कि बचाव दल सात फरवरी से लगातार NTPC की तपोवन टनल की खुदाई कर रहा है। टनल में 35 से 50 लोगों के फंसे होने की आशंका जतायी गयी है। डीएम ने बताया कि एम्बुलेंस की व्यवस्था की हुई है। पोस्टमार्टम ली भी व्यवस्था है।

डीएम स्वाति भदौरिया जानकारी साझा करती हुई

लेक के पास पहुंचे SDRF के कमांडेंट नवनीत भुल्लर

Plss clik

चमोली आपदाः रेस्क्यू जस का तस प्रदर्शन जारी, अब तक 38 शव बरामद, 13 लोगों की शिनाख्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *