गवर्नर बेबी रानी ने पीएम मोदी को चमोली आपदा का अपडेट दिया

अविकल उत्त्तराखण्ड

नई दिल्ली

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की । भेंट के दौरान राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी को चमोली जनपद में आई प्राकृतिक आपदा के उपरांत राहत और बचाव कार्यों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया । राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने राज्य में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा की ।

File pic

उन्होंने आत्मनिर्भर भारत हेतु राज्य में रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित करने पर भी प्रधानमंत्री श्री मोदी से वार्ता की ।इस दौरान दोनों के मध्य केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की अद्यतन प्रगति पर भी विस्तृत चर्चा हुई। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने बताया कि वह आगामी दिनों में प्रदेश का व्यापक भ्रमण भी करने वाली हैं।

File pic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *