अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। घरवालों से कहा कि बर्थडे मनाओ। बदले में डांट पड़ी। जन्मदिन नहीं मनाने पर बालक घर वालों से रूठ गया। बालहठ। साइकिल उठायी और चल दिया बिजनौर की दिशा में।वो भी अकेले ही। घर में अफरा तफरी। घबराहट। तलाश हुई। नजर पड़ी। बच्चे को थाना लाया गया। उसके दर्द को सुना।परिजन भी पहुंच गए।बच्चे को तो जन्मदिन मनाना था। दिल है कि मानता नहीं। थाने में पुलिसकर्मियों ने जन्मदिन मनाया। गिफ्ट दिए। तब जाकर बच्चे का गुस्सा काफूर हुआ। देहरादून के एसएसपी डॉ योगेंद्र रावत ने इस दिलचस्प व थ्रिलर को ट्वीट भी किया।


