वन मंत्री हरक सिंह ने पीएम मोदी व मुख्यमंत्री तीरथ रावत का जताया आभार
लालढांग- चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण का रास्ता हुआ साफ
कालागढ टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत बनने वाले टाइगर बाडे का निर्माण को भी मिली धनराशि
कोटद्वार में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट/ ट्रंचिंग ग्राउंड को मिली .998 हेक्टेयर वन भूमि
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन लालढांग- चिल्लरखाल कोटद्वार मोटर मार्ग के निर्माण का शासनादेश जारी किया गया। लंबे समय से इस मोटर मार्ग को लेकर अदालत से लेकर शासन तक जद्दोजहद जारी थी।


पाखरौं में निर्माणाधीन टाईगर बाडे को भी वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गयी। यह टाईगर बाडा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड को एक नई पहचान दिलायेगा। वन मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि इस टाईगर बाडे के निर्माण से कोटद्वार ही नही बल्कि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के युवाओं को रोजगार, पर्यटन से जोडा जा सकेगा।


इसके अलावा वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन कोटद्वार के ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए भी वन भूमि गैर वानिकी कार्यों के लिए हस्तांतरित की गई।


यह भी पढ़ें खास खबरें, plss clik
पुलिस विभाग में भर्ती का परिणाम घोषित, वेबसाइट पर करें clik

