अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। त्रिवेंद्र रावत के शासन में चर्चित रहे कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव बनाई गई दीप्ति सिंह को हटा दिया गया है। श्रम सचिव हरबंस चुग के 1 अप्रैल को किये गए आदेश के तहत अब उपश्रमायुक्त मधु नेगी चौहान बोर्ड के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार संभालेगी।

कर्मकार कल्याण बोर्ड के घोटाले की जांच को लेकर त्रिवेंद्र रावत और हरक सिंह रावत में बुरी तरह ठन गयी थी। त्रिवेंद्र ने बोर्ड अध्यक्ष पद से हरक सिंह व सचिव दमयंती रावत को हटा दिया था। दमयंती की जगह दीप्ति सिंह व हरक सिंह की जगह शमशेर सत्याल को कर्मकार कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था। यह मन्त्री हरक सिंह का नये सीएम तीरथ रावत के आने पर नया पैंतरा मन जा रहा है। त्रिवेंद्र लाबी को इस फैसले से भारी झटका लगा है।
उपश्रमायुक्त मधु नेगी चौहान वर्तमान में हरिद्वार में तैनात है।
यह भी जरूर क्लिक करें
कोरोना-गुरुवार को 500 लोग पॉजिटिव, दो की मौत

