कोविड प्रतिबंध हटने के बाद ही आयोग की परीक्षाएं आयोजित होंगी

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने जारी किया प्रेस नोट

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि कोविड 19 से बचाव से सम्बंधित प्रतिबन्ध हटने के बाद ही लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। अवगत कराना है वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप आयोग द्वारा लिखित परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। आयोग को लगातार अभ्यर्थियों से यह अनुरोध आ रहे हैं कि उनकी परीक्षायें कब आयोजित होंगी। इस संबंध में अभ्यर्थियों को सूचित करना है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव से संबंधित प्रतिबंधों के हटने के बाद ही लिखित परीक्षायें संभव होंगी।

मंगलवार को आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप आयोग द्वारा लिखित परीक्षाओं को स्थगित किया गया है।

उन्होंने बताया कि आयोग अनुमानित आधार पर जुलाई माह से परीक्षायें प्रारम्भ करा सकता है। जुलाई/अगस्त माह में सहायक लेखाकार, सहायक अध्यापक (एल०टी०), वन दरोगा लिखित परीक्षा व वन आरक्षी शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। सितम्बर दिसम्बर माह के मध्य इंटरमीडिएट स्तरीय परीक्षा, स्नातक स्तरीय परीक्षा व सचिवालय सुरक्षा दल संवर्ग की लिखित परीक्षायें आयोजित होंगी ये अधिक अभ्यर्थियों वाली परीक्षायें है अतः इसमें कोविड संक्रमण से संबंधित परिस्थिति तथा उचित परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता के आधार पर ही परीक्षाओं का कार्यक्रम यथासमय निर्धारित किया जायगा ।

यह भी उल्लेखनीय है कि परिस्थितियों व आवश्यकता के अनुरूप परीक्षाओं के कम को कुछ परिवर्तित भी किया जा सकता है। कृपया तद्नुसार अपनी परीक्षाओं की तैयारियां अभ्यर्थी करते रहें।

Pls clik

ब्रेकिंग- अब शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें, मुख्य सचिव का आदेश

पावर बैंक एप से 250 करोड़ की धोखाधड़ी में इंटरनेशनल साइबर ठग अरेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *