उत्त्तराखण्ड 12वीं बोर्ड की परीक्षा के बाबत नया आदेश, देखें

अविकल उत्त्तराखण्ड

उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा निरस्त

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को कोरोना संक्रमण के चलते निरस्त करने का आज विधिवत आदेश जारी हो गया है।
सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि जो बच्चे समझते हैं कि उन्हें कम अंक देकर प्रमोट किया गया है, उन्हें बाद में परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।

आदेश की हूबहू भाषा

देहरादून।सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम के आदेश के अनुसार- कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दिन-प्रतिदिन बड़ी संख्या में संक्रमित व्यक्ति चिन्हित हो रहे हैं, अतः प्रदेश में सभी स्तरों पर इससे बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत कक्षा 12 की उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा स्थगित करते हुये 01 जून, 2021 को परिस्थितियों का पुनः मूल्यांकन / आंकलन करते हुये नवीन तिथियों की घोषणा पृथक से किये जाने के निर्देश जारी किये गये थे।

सचिव मीनाक्षी सुंदरम का आदेश

इस सम्बन्ध में कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थिति के दृष्टिगत सम्यक विचारोपरान्त कक्षा 12 की उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्ध में मुझे यह भी कहने का निदेश हुआ है कि कक्षा-12 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिये उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड नैनीताल द्वारा वस्तुनिष्ठ मानदण्ड (Objective Criterion ) पृथक से निर्धारित / तैयार किये जायेगें। यदि कोई अभ्यर्थी उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा द्वारा तैयार मानदण्डों द्वारा प्रदत्त अंको (MARKS) से संतुष्ट नहीं होता है तो परिस्थितियाँ सामान्य होने पर यदि कोई परीक्षा उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड नैनीताल द्वारा आयोजित की जाती है, तो उस परीक्षा में आवेदन / सम्मिलित होने का अवसर सम्बन्धित अभ्यर्थी को तत्समय प्रदान किया जायेगा।

Pls clik, समिति करेगी रिजल्ट का फैसला

उत्त्तराखण्ड बोर्ड- दसवीं व बारहवीं का रिजल्ट बनाएगी पांच सदस्यीय समिति, देखें ताजा आदेश

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन से प्रभावित गांवों की मदद में उतरा “कुटुंब “

ब्रेकिंग- सुबह महिला को मारने वाली मादा गुलदार सांझ ढलते ही हुई ढेर

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *