उत्तराखंड लोक सेवा आयोग करेगा निकाली 224 पदों पर भर्ती

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पुलिस अधीक्षक के 10, वित्त अधिकारी के 18, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के 11, सहायक निदेशक उद्योग/प्रबंधक के 17, जिला पूर्ति अधिकारी के 4, उप संभागीय विपणन अधिकारी के 3, खण्ड विकास अधिकारी के 28 पद हैं।

सहायक निबंधक के 7, सहायक श्रमायुक्त के 2, सहायक निदेशक कारखाना/ब्वायलर के 4, सहायक गन्ना आयुक्त के 1, उप शिक्षा अधिाकारी/स्टाफ आफिसर के 31, सहायक निदेशक मत्स्य के 3, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा विभाग के 4, जिला पर्यटन अधिकारी के 1, प्रचार अधिकारी के 1, सहायक निदेाक/कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी के 3, सहायक निदेाक सांख्यकी के 1, साहयक निदेाक/कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी के 1, सहायक निदेाक रसायन के 2, सहायक निदेशक उद्यान के 2, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी के 3, उद्यान विकास अधिकारी के 20, पौध सुरक्षा अधिकारी के 3, मशरूम विकास अधिकारी के 2, सहायक निदेशक रसायन के 1, सहायक निदेशक वनस्पति विज्ञान के 4, सांख्यिकी अधिकारी के 1, सूचना अधिकारी के 12, परिवहन कर अधिकारी-1 के 5 और बाल विकास परियोजना अधिकारी 19 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है।


आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों पर आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2021 रखी गई है।

Pls clik

चलो गांव की ओर- डीएम आर राजेश ने सुदूर गांव का हाल जाना, दिए निर्देश

ब्रेकिंग- पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखें सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *