भारी बारिश से दून-ऋषिकेश मार्ग पर पुल धराशायी, देखें वीडियो

अवरुद्ध तपोवन-मलेथा मार्ग पर आवागमन प्रतिबन्धित, देखें वीडियो

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। देहरादून- ऋषिकेश सड़क मार्ग पर निर्मित पुल भारी बारिश से धराशायी हो गया। इस दौरान पुल से गुजर रहे कई वाहन उफनती जाखन नदी में गिर गए। रानीपोखरी के पास हुए इस हादसे के बाद आवागमन ठप हो गया। डीएम आर राजेश कुमार ने मुआयना किया।

भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से रानीपोखरी में देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर जाखन नदी पर बने पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने स्थलीय निरीक्षण कर मौका मुआवजा करते हुए पुलिस, लो नि वि सहित सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला सूचना अधिकारी देहरादून

डीएम डॉ आर राजेश कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया

भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से रानिपोखरी में देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर जाखन नदी पर बने पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने स्थलीय निरीक्षण कर मौका मुआवजा करते हुए पुलिस व लो नि वि सहित सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश के कारण नदी में अधिक पानी आ जाने से क्षतिग्रस्त सहस्त्रधारा-मालदेवता मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार को नदी को चैनलाईज करने और सङक के क्षतिग्रस्त भाग को जल्द से जल्द दुबारा ठीक कराए जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक  उमेश शर्मा काउ भी मौजूद थे।

देखें वीडियो

देखें वीडियो

  https://youtu.be/6a0hNxf-wQM

(इवा आशीष श्रीवास्तव) जिला अधिकारी, टिहरी गढ़वाल ने भारी भू स्खलन से अवरुद्ध तपोवन-मलेथा मार्ग पर आवागमन प्रतिबन्धित किया

विगत दिनों से हो रही अत्यधिक बारिस के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे हिल साइड तथा खड्ड साईड में कई जगहों पर मार्ग में मलवा / बोल्डर आने तथा पुस्ते टूटने के फलस्वरूप इस मार्ग पर जनसामान्य के लिए यातायात असुरक्षित हो गया है। ऐसी स्थिति में सामान्य जनमानस की सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 को तपोवन से मलेथा तक पूर्ण रूप से आवागमन हेतु प्रतिबन्धित किया जाना प्रतीत होता है।

अतः दिनांक-2 5-27.08.2021 से सामान्य स्थित होने तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 को तपोवन से मलेथा तक पूर्ण रूप से समस्त वाहनों के लिए यातायात हेतु तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित किया जाता है।

Pls clik

ब्रेकिंग- महाकुम्भ घोटाला-हेल्थ विभाग के दो अधिकारी सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *