अब शुरू होगी चारधाम यात्रा, हाईकोर्ट ने यात्रा पर लगी रोक को हटाया

सीमित संख्या में दर्शन कर पाएंगे श्रद्धालु

कुंड में स्नान नहीं करने की सख्त मनाही

अविकल उत्त्तराखण्ड

नैनीताल। कोरोना संकट की वजह से उत्त्तराखण्ड की विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा पर लगी रोक हट गई है। नैनीताल हाईकोर्ट ने चारों धाम में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी है। उत्त्तराखण्ड की लाइफ लाइन चारधाम यात्रा के शुरू होने से स्थानीय निवासियों की आर्थिकी को सहारा मिलने की उम्मीद है।

उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने श्रद्धालुओं के आवागमन के बाबत जरूरी निर्देश भी दिए हैं। श्रद्धालुओं चारों धामों के किसी भी कुंड में स्नान नहीं करने को कहा है।

केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 800 श्रद्धालु प्रवेश कर सकेंगे

बद्रीनाथ धाम में 1200

गंगोत्री धाम में 600

यमनोत्री धाम में 400 यात्रियों को मिलेगी दर्शन की अनुमति

न्यायालय के निर्देशानुसार कोविड नेगेटिव रिपोर्ट और दोनों वैक्सीन का सर्टिफिकेट अनिवार्य किया है।  चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में होने वाली चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस फोर्स की तैनाती को भी कहा है। 

हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के बाद चारधाम यात्रा पर लंबे समय से लगी रोक हटा ली गयी। अब जल्द ही राज्य सरकार हाईकोर्ट के निर्देश के बाद यात्रा शुरू करेगी। लंबे समय से बन्द चारधाम यात्रा को शुरू करने के मुद्दे पर स्थानीय जनता व विपक्षी दल कांग्रेस लगातार सरकार पर दबाव बनाए हुए थे। इस मुद्दे पर हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद आये फैसले से श्रद्धालुओं व यात्रा से जुड़े विभिन्न वर्गों में खुशी का माहौल है।

Pls clik

आईएएस व पीसीएस के तबादले, देखें सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *