महिला पर्वतारोहियों ने आदि कैलाश की पिकॉक पीक पर फहराया झंडा

सीबीटीएस वुमन टीम द्वारा आदि कैलाश रेंज के चिपेदं चोटी पर पहला भारतीय आरोहण का रिकार्ड

अविकल उत्त्तराखण्ड

क्लाइम्बिग बियौन्ड द समीटस की 6 सदस्यीय महिलाओ की टीम ने 29 सितम्बर को आदि कैलाश रेंज के दूसरे सबसे ऊँचे चोटी चिपेदं चोटी पर सफल आरोहण किया। इस चोटी को पिकौक पीक के नाम से भी जाना जाता है।

इस टीम ने 4 अक्टूबर को स्येनो ला पास (5495m) पर भी झण्डा फहराया जो व्यास घाटी को दारमा घाटी से जोड़ती है. इससे पहले 25 सितम्बर को टीम द्वारा सेला पास(5150m) का भी सफल आरोहण किया गया था.


नैनीताल के डीएम धीराज गर्ब्याल ने जानकारी डेट हुए बताया कि ये सभी सदस्य आल वुमन एक्सपिडिशन 2021 के हिस्सा है और आदि कैलाश रेंज के एक 6000m से ऊंची चोटी और दो passes करने के उद्देश्य से 8th September को nainital से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।

टीम लीडर शीतल ने बताया की 20 Sept. को 4750m की ऊचाई पर base कैंप स्थापित किया गया था और 26 Sept. को 5400m की ऊचाई पर कैंप 1 स्थापित किया था. एक दिन rest कर 28 september की रात को सभी सदस्य route open करते हुए 29th Sept. की सुबह के 11:30 बजे समिट पर पहुंचे और तिरंगा लहराया।

क्लाइम्बिग बियौन्ड द समीटस के संस्थापक और पर्वतारोही योगेश गर्ब्याल ने बताया कि ये पहला मौका है कि किसी भारतीय द्वारा इस चोटी पर आरोहण किया गया है. इन महिलाओं की टीम द्वारा “First Indian Ascent” का रिकार्ड बना है. CBTS टीम पिछले कुछ सालों से कुमाऊँ हिमालय के आदि कैलाश रेंज पर 6000 m से ऊंची चोटियों और दरों को चिन्हित कर इस क्षेत्र में साहसिक खेलों और पर्वतारोहण को बढ़ावा देने पर प्रयासरत है.

इससे पहले 2014 मे मशहूर ब्रिटिश पर्वतारोही मार्टिन मोरन के साथ माइकल पेज , गॉर्डन स्कॉट द्वारा इस चोटी पर आरोहण किया गया था. मार्टिन मोरन को Kumaon हिमालय मे बहुत रुचि थी और उन्होंने इस क्षेत्र के कई चोटियों पर आरोहण किया था. 2002 से 2014 तक मार्टिन मोरन 4 बार आदि कैलाश रेंज आ चुके थे. 2018 मे नंदा देवी ईस्ट Expedition के दौरान avalanche आने से उनकी मृत्यु हो गई थी.

इससे पहले 2019 मे सीबीटीएस के पाँच सदस्यों के दल ने इस चोटी की रेकी की थी और इसकी समिट अप्रोच की रूप-रेखा तय की गई थी। इस रेकी टीम को लीड खुद एवरेस्ट विजेता योगेश गर्ब्याल द्वारा किया गया था।

चीपेदं चोटी फतह करने वाले सदस्य:
शीतल (टीम लीडर)
कला बढाल
मीनाक्षी राठौर
यादनीकी भिलेरे
ध्रुवी मोदी
द्रौपदी रौंकली

दो सदस्य ममता बिष्ट और दीपिका करान्दे 5600m की ऊंचाई तक पहुंचकर वापस लौट गए.

Pls clik

रोजगार- दर्जनों रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *