नौटी व चंपावत की चाय फैक्ट्री के बन्द दरवाजे खोलेगी सरकार-सुबोध

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।प्रदेश के कृषि, एवं कृषक कल्याण मंत्री सुबोध उनियाल ने विधान सभा कक्ष में उत्तराखण्ड चाय विकास बोर्ड के मध्य आने वाली समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि चम्पावत और नौटी में बन्द पडे़ चाय फैक्ट्री को पुनः चालू करने के लिए योजना बनाये और समस्याओं का निराकरण किया जाय।

फैक्ट्री की वसूली को देखते हुए इस सम्बन्ध में एक मूल्यांकन समिति से लेन देन को पूर्ण करें। यदि देनदारी करने में फैक्ट्री सक्षम ना हो तो इसे सरकार स्वयं चलायेगी। फैक्ट्री पुनः चालू होने से चाय कृषकों की आमदनी बढेगी एवं प्रोसेसिंग के माध्यम से वैल्यू एडिसन भी होगा। इस सम्बन्ध में 15 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिये।

सुबोध उनियाल, कृषि मंत्री

बैठक में कहा गया कि कृषि करोना पुरूष्कार की 06 करोड की धनराशि को बैंक में रखा जाय एवं इससे मिलने वाली ब्याज राशि को लधु एवं सीमान्त कृषको के बालक एवं बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।

प्रत्येक जनपद के प्रथम आने वाले बालक-बालिकाओं को हाई स्कूल के लिए 05 हजार रूपये, इन्टर के लिए 08 हजार रूपये एवं स्नातक के लिए 10 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप मंे दिया जाय। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और सदस्य सचिव मुख्य कृषि अधिकारी की एक समिति बना कर पात्र का चयन कर लिया जाय। चयन में पारदर्शिता बरती जाय। इसके अन्तर्गत आयकर देने वाले अथवा संवैधानिक पदों पर कार्य करने वाले अपात्र होंगे।

Pls clik

कैजुअल व दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को मिलेगा तदर्थ बोनस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *