सेक्स स्कैंडल-फैमिली कोर्ट में विधायक की सीडी पेश, सुनवाई 4 दिसम्बर को

भाजपा विधायक महेश नेगी के स्वंय के डीएनए जॉच सम्बन्धी बयान से जुड़ी सीडी कोर्ट के समक्ष पेश

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। बेटी के भरण पोषण के मामले में फैमिली कोर्ट में जारी सुनवाई के तहत पीड़िता की ओर से भाजपा विधायक महेश नेगी की प्रेस कांफ्रेंस से जुड़ी सीडी पेश की गई। इस सीडी में विधायक नेगी ने अल्मोड़ा में प्रेस कांफ्रेंस कर स्वंय डीएनए जांच कराए जाने की बात कही थी। पीड़िता के वकील के पेश किए गए तथ्यों का संज्ञान लेते हुए फैमिली कोर्ट ने 4 दिसम्बर को सुनवाई की डेट तय की है।

बुधवार को परिवार न्यायालय में विधायक महेश नेगी के विरुद्ध भरण-पोषण भत्ता पाने के लिए पीड़िता की बेटी अनन्या द्वारा दाखिल किए गए प्रार्थना पत्र के संबंध में सुनवाई थी।

विधायक महेश नेगी द्वारा कुमारी अनन्या को अपनी बेटी मानने से इनकार किया था जिस कारण पीड़िता की बेटी अनन्या की ओर से अधिवक्ता एसपी सिंह एडवोकेट ने न्यायालय के समक्ष एक प्रार्थना पत्र दिया गया। पत्र में पीड़िता की पुत्री अनन्या व विधायक महेश नेगी का डीएनए जांच कराने हेतु अनुरोध किया गया।

प्रार्थना पत्र के साथ विधायक महेश नेगी द्वारा अल्मोड़ा में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस की सीडी बना कर भी कोर्ट को दी गयी। सीडी में विधायक महेश नेगी द्वारा स्वयं डीएनए जांच कराने के लिए सहमति दी गई है। प्रार्थना पत्र पर माननीय न्यायालय ने 4 दिसंबर को सुनवाई की डेट तय की है।

गौरतलब है कि अगस्त 2020 में द्वाराहाट की एक युवती ने अपने विधायक महेश नेगी पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी बेटी का पिता करार देकर डीएनए जांच की मांग उठाई थी।

इस हाईप्रोफाइल सेक्स स्कैंडल की जांच में विधायक व पीड़िता के करीब आधा दर्जन स्थानों पर साथ रहने की पुष्टि हो चुकी है। इस मुद्दे पर नैनीताल हाईकोर्ट में भी सुनवाई चल रही है।

पूरे मामले को लेकर भाजपा पर विपक्षी दल लगातार प्रहार कर रहे है। विधानसभा चुनावों में भी इस मुद्दे के तूल पकड़ने के पूरे आसार हैं।

pls clik

सुप्रीम कोर्ट- आल वेदर रोड की चौड़ाई 10 मीटर करने की जंग में उलझा केंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *