उत्त्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 में अवर्गीकृत राजनीतिक दलों को चुनाव चिह्न आवंटित
भारत निर्वाचन आयोग ने उत्त्तराखण्ड, पंजाब, मणिपुर व गोवा राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को भेजा पत्र
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्त्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में शिरकत करने जा रहे अवर्गीकृत रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों को कामन चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए है।

आयोग के सचिव जयदेव लाहिरी ने उत्त्तराखण्ड, पंजाब, मणिपुर व गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेज चुनाव चिन्ह आवंटित करने के निर्णय से अवगत कराया है। इन चार राज्यों में 12 अवर्गीकृत राजनीतिक दल चुनाव लड़ने जा रहे है। इनमें छह दल उत्त्तराखण्ड विधानसभा चुनावों की 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
पत्र में साफ कहा गया है कि ये कामन चुनाव चिह्न अन्य दलों के उम्मीदवार को आवंटित नहीं किये जायेंगे। अवर्गीकृत राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को ही ये कामन चुनाव चिह्न आवंटित होंगे।
उत्त्तराखण्ड के 2022 विधानसभा चुनाव में शिरकत करने वाले अवर्गीकृत राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को आवंटित चुनाव चिह्न का ब्यौरा-
न्याय धर्मसभा -डायमंड
इंडियन नेशनल सेक्युलर डेमोक्रेटिक पार्टी- डीजल पंप
यूनाइटेड जनता पार्टी-हेलीकाप्टर
भारतीय सुभाष सेना-गन्ना किसान
सर्व समाज जनता पार्टी-टेबल
पहाड़ी पार्टी-वाकिंग स्टिक


Pls clik
लखनऊ के उन सुनहरे दिनों की यादें ताजा करेंगे सीएम पुष्कर धामी


