तबादला एक्ट की उड़ी धज्जियां
विधायक धामी ने कहा- सांसद ने अपने गोद लिए गांव से अपनी शिक्षिका पत्नी का अटैचमेंट देहरादून करवा लिया
सोशल मीडिया पर शिक्षकों ने जतायी नाराजगी
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा की शिक्षिका पत्नी सोनल टम्टा का राजकीय इंटर काॅलेज जुम्मा पिथौरागढ़ से देहरादून एससीईआरटी में गुपचुप डेपुटेशन प्रकरण पर कांग्रेस व शिक्षक संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी है। धारचूला से कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अन्तर है। शिक्षक, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
विधायक धामी ने सोशल मीडिया में डाली पोस्ट में कहा है कि भाजपा की कथनी और करनी में अन्तर। माननीय सांसद अजय टम्टा जी ने अपने गोद लिए गांव से अपनी शिक्षिका पत्नी का अटैचमेंट देहरादून करवा लिया है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसने दिया आपको?
फेसबुक पर राजकीय शिक्षक संध के आधिकारिक पेज पर भी शिक्षकों की काफी तीखी प्रतिक्रिया आ रही हैं। शिक्षक पुष्कर सिंह चौहान ने लिखा है, बाकि लोग एक्ट के टैक्ट मे फंसे रहिये, धारा 27-28 भरते रहिये… शेष जयजयकार जारी रहनी चाहिए जी….। एससीईआरटी अक्षय पात्र बन चुका है…। शिक्षक त्रिरेंद्र जयाड़ा लिखते हैं, दुर्भाग्य है इस विभाग का ! आम शिक्षक पदोन्नतिए स्थानांतरण के लिए तरस रहा है और जुगाड़ू लोग कहाँ से कहाँ पहुँच जा रहे हैं वाह ! रे ट्रांसफर एक्ट वाले विभाग !
शिक्षक महेंद्र प्रताप जोशी ने तो ट्रांसफर एक्ट को ही फेल करार दे दिया। वे लिखते हैं, ट्रांसफर एक्ट फेल, नियमावली फिर से लागू हो। दिनेश सिंह नेगी लिखते हैं, ट्रांसफर एक्ट का तो गला ही घोंट दिया इन चमत्कारिक आदेशों ने।
वीरेंद्र मोहन तिवारी ने लिखा है, जिसकी चलती है उसकी कोई गलती नही। पिछली बार भी सरकार ने जाते जाते कई देहरादून पहुंचा दिए। अब इनकी बारी है। इसलिए विरोध करके समय बर्बाद मत कीजिए। वहीं शिक्षक सुशील मोहन कोठारी लिखते हैं कि अपनो पे करम ए गैरों पे सितम ……..ऐ सत्ता नशीं ये जुल्म न कर। शिक्षक अरविंद पंवार लिखते हैं, दबाव समूह जिसको हम राजनीति में पढ़ाते हैं।सायद कमजोर पड़ गया। शिक्षक अवतार चौहान लिखते हैं, ये है जीरो टॉलरेंस की सरकार अपनों के ही स्थानांतरण।
बहरहाल, तबादला सत्र शून्य व अटैचमेंट पर सख्त रुख अपनाने का दावा करने वाले शिक्षा विभाग भाजपा सांसद पत्नी के सीमांत पिथौरागढ़ से दून तबादले को लेकर कठघरे में खड़ा है। चुनावी साल में हाईप्रोफाइल तबादले को लेकर विपक्षी दल खुलकर विरोध में उतर आए हैं।
Pls clik
भाजपा सांसद की शिक्षिका पत्नी पर सरकार मेहरबान !
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245