अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ गीता खन्ना को बाल सरंक्षण आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। देहरादून निवासी डॉ गीता खन्ना का डालनवाला में कृष्णा मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल है। उन्होंने नियुक्ति की पुष्टि की। अध्य्क्ष के तौर पर वे आज कार्यभार ग्रहण करेंगी। आयोग में छह सदस्य भी बनाये गए हैं।


दीपक गुलाटी,रेखा रौतेला,सुमनराय,विनोद कपरवाण,धरम सिंह व अजय वर्मा सदस्य बनाये गए हैं।
Pls clik
अब राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना में पेंशनरों से अंशदान नहीं लिया जाएगा



