अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून।भाजपा के युवा नेता अजेंद्र अजय भट्ट को बद्री केदार मंदिर कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। सचिव हरीश चंद्र सेमवाल ने 7 जनवरी को इस आशय के आदेश जारी किए।

अगस्त्यमुनि निवासी अजेंद्र अजय पूर्व में भी पार्टी के पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इससे पूर्व कुसुम कंडवाल को महिला आयोग व डॉ गीता खन्ना को बाल सरंक्षण आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।

संस्कृति, धर्मस्व / तीर्थाटन प्रबन्धन तथा धार्मिक मेला अनुभाग संख्या 52 /vi/2022-166 (पर्य०)2002टी०सी०
दिनांक 7 जनवरी, 2022
अधिसूचना
श्री बद्रीनाथ तथा श्री केदारनाथ मन्दिर अधिनियम, 1939 (संयुक्त प्रान्त अधिनियम संख्या-16/1939 (यू०पी० एक्ट नं० xvi / 1939) के नियम-5 द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राज्यपाल महोदय अधिसूचना जारी होने की तिथि से 03 वर्ष के लिए श्री अजेन्द्र अजय भट्ट पुत्र स्व० श्री द्वारिका प्रसाद भट्ट सिल्ली पोस्ट-अगस्तमुनि, रूद्रप्रयाग को श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति में अध्यक्ष, सहर्ष नियुक्त करते हैं।
आज्ञा से,
( हरिचन्द्र सेमवाल) सचिव
Pls clik-अन्य नियुक्ति आदेश
नियुक्ति- महिला आयोग की अध्यक्ष बनीं कुसुम कंडवाल
ब्रेकिंग- डॉ गीता खन्ना बनीं बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष
ये ट्रांसफर सूची है या चूं चूं का मुरब्बा


