अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड एसटीएफ व गाजियाबाद पुलिस टीम ने थाना लोनी जनपद गाजियाबाद क्षेत्र से हरिद्वार के दस हजार के इनामी अपराधी तौसिफ पुत्र अजीज, निवासी 259 जवाहर पार्क साहिबाबाद, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त तौसीफ ने 2019 में अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सिडकुल हरिद्वार की हर्बल प्रोडक्ट यूनिट कंपनी के कॉस्मेटिक सामान से लदे ट्रक को तमंचे के बल पर लूट लिया था । वह लूट के मामले में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार तौसीफ के विरुद्ध वर्ष 2016 में थाना कोटपुतली राजस्थान में भी डकैती का अभियोग पंजीकृत है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि इनामी तौसीफ द्वारा अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 13 दिसंबर 2019 को सिडकुल हरिद्वार में लूट की थी। उसके 3 साथी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं । तौसीफ फरार चल रहा था ।
इनामी की गिरफ्तारी में एसआई बृजभूषण गुरु रानी, आरक्षी रियाज अख्तर और आरक्षी संजय कुमार की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- तौसिफ पुत्र अब्दुल अजीज , निवासी 259 जवाहर पार्क साहिबाबाद, उत्तरप्रदेश
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0स0सं0 459/2019, धारा 392,411 भा0द0वि0, चालानी थाना सिडकुल हरिद्वार, जिला हरिद्वार।
एसटीएफ उत्तराखंड
1. उपनिरीक्षक के0जी0मठपाल
2. उपनिरीक्षक बृजभूषण गुरूरानी
3. का0 हे0का0(प्रो0) प्रकाश भगत
4. का0 रियाज अख्तर
5. का0 संजय कुमार
6. का0 गोविन्द सिंह बिष्ट
7. का0 प्रमोद सिंह रौतेला
8. का0 मनमोहन सिंह
9. का0 चन्द्रशेखर मल्होत्रा
Pls clik
विस चुनाव 2022- भाजपा के इन विधायकों के टिकट खतरे में !


