अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। टिकट की टिक टिक के बीच भाजपा के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव लड़ने नलसे इनकार कर दिया है। इस बाबत त्रिवेंद्र ने नड्डा को एक पत्र भी लिखा है। गौरतलब है कि त्रिवेंद्र को मॉर्च में सीएम पद से हटा दिया था। त्रिवेंद्र का हस्तलिखित पत्र पार्टी केअंदर चर्चा का विषय बन गया है। त्रिवेंद्र अभी डोईवाला विधानसभा से विधायक हैं।
देखें मूल पत्र



सेवा में,
सदस्य विधान सभा
आवास सो० सैक्टर 03 डिफेन्स क देहरादून उत्तराखण्ड- 24 दूरभाष: 0135-266 (Tele Fax) 0135-266 Mob. 941205 Email-tsrawatbjap@gmail
माननीय अध्यक्ष जी भारतीय जनता पार्टी नई दिल्ली।
(प. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग )
पत्र सं०: दिनांक : 181011
सादर नमस्कार |
मान्यवर पार्टी ने मुझे देवभूमि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर दिया, यह मेरा परम सौभाग्य था। मैंने कोशिश की, कि पवित्रता के साथ राज्यवासियों की सम्भाव सेवा करूं व पार्टी के संतुलित विकास की अवधारणा को पुष्
करूँ । मा० प्रधान मंत्री जी का भरपूर सहयोग व आशीर्वाद मु व प्रदेशवासियों को मिला जो अभूतपूर्व था, मैं उनका ह की गहराइयों से धन्यवाद हूँ
उत्तराखण्ड वासियों का करना विशेषकर हे डोईवाला विधानस वासियों का कृष्ण तो कभी चुकाया ही नहीं जा सकता, उनका भी धन्यवाद, कृतज्ञ भाव से करता हूँ ।
डोईवाला विधान सभा वासियों का आशीर्वाद आगे भी आशीर्वाद पार्टी को मिलता रहेगा ऐसा मेरा विश् है।
माननीय अध्यक्ष जी विनम्रभाव से आपसे अनुरोध करन चाहता हूँ कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है व युवा नेतृत्व श्री पुष्कर धामी के रूप में मिला है, बदली राजनीतिक परिस्थितियों मुझे विधानसभा चुनाव 2020 नहीं लड़ना चाहिए, मैं अपने भावनाओं से पूर्व में ही अवगत करा चुका हूँ।
मैं भाजपा का कार्यकर्ता हैं । राष्ट्रीय सचिव, झारखण्ड प्रभारी, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2014 में सहप्रभारी की जिम्मेदारी मैंने निभाई है। महाराव पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चण्डीगढ़ हिमाचल प्रदेश में चुनाव अभियानों में काम किया है। वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य
रहा है t
श्री धामी के नेतृत्व में पुन: सरकार बने उसके लिए पूरा समय लगाना चाहता हूँ ।
अतः आप से पुनः अनुरोध है कि मेरे चुनाव न लड़ने के अनुरोध को स्वीकार करें ताकि मैं अपने सम्पूर्ण प्रयास सरकार बनाने के लिए लगा सबै /
सादर, ( त्रिवेन्द्र सिंह रावत
Pls clik
कोरोना काल- ऑनलाइन शिक्षण कार्य के निर्देशों का करें पालन

