भाजपा संगठन ने नहीं लिया भाजपा विधायक के ऑडियो का संज्ञान और न ही कोई कार्रवाई ही की
सीएम धामी, मंत्री अरविंद पांडे,मदन कौशिक , विधायक राजेश शुक्ला व एक महिला नेत्री पर की गंभीर टिप्पणी। चार से पांच ऑडियो वॉयरल
कांग्रेस को मिला चुनावी मुद्दा
अविकल उत्त्तराखण्ड
रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रुद्रपुर भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल के क्रमवार वॉयरल ऑडियो ने पार्टी में हलचल मचा दी। इस मुद्दे पर दिल्ली हाईकमान एक्शन के मूड में नजर आ रहा है। कुछ दिन से जारी इन ऑडियो की वजह से रुद्रपुर विधानसभा का टिकट रोका हुआ है।

ऑडियो में भाजपा विधायक ठुकराल कह रहे हैं कि सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा में बंपर मतों से हार रहे हैं। आपसी बातचीत में खटीमा में अजान के समय सीएम धामी के संबोधन को विराम देने पर भी अनर्गल टिप्पणी करते सुने गए।
एक अन्य ऑडियो में रुद्रपुर से भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल सीएम पुष्कर सिंह धामी, मंत्री अरविंद पांडेय,मदन कौशिक व विधायक राजेश शुक्ला को भ्र्ष्टाचार में लिप्त बता रहे हैं।
सुनिए भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल का वीडियो
कह रहे हैं कि मंत्रियों में अरविंद पांडेय सबसे अधिक भ्र्ष्ट है। यह भी कहते हैं कि पहले सबसे ज्यादा भ्रष्ट मदन कौशिक था। जबकि विधायकों में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला।
ठुकराल यह भी कह रहे हैं कि शुक्ला कहीं से पैसे लेने से चूक जाय तो उसके तीन लोग पैसा वसूल लेते हैं। बातचीत के क्रम में भाजपा विधायक ठुकराल नरेश शाह का नाम लेते हुए कहते हैं कि शाह को पैसा दो और जो मर्जी काम करवा लो।
एक अन्य वॉयरल ऑडियो में भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल चुनाव प्रबंधन से जुड़ी महिला नेत्री के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं।
अभी भाजपा हाईकमान ने रुद्रपुर का टिकट रोका हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि ऑडियो प्रकरण के चलते राजकुमार ठुकराल का टिकट ही कट जाय। बहरहाल, स्थानीय कांग्रेस नेता इस मुद्दे पर भाजपा पर कड़े प्रहार करने से नहीं चूक रहे हैं।
गौरतलब है कि भाजपा संगठन ने अभी तक ऐसे किसी ऑडियो का खंडन तंक नही किया है जबकि राजकुमार ठुकराल का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश हुई है।
नोट-“अविकल उत्त्तराखण्ड ” इन प्रकरणों से जुड़े ऑडियो की पुष्टि नही करता है।
Pls clik-पूर्व सीएम हरीश रावत का ऑडियो
हेलो, मैं हरीश रावत, रामनगर से चुनाव लड़ूं

