मृत्युंजय मिश्रा को शासन में संबद्ध किया, देखें आदेश

मुख्य सचिव ने किया आदेश

उत्तराखण्ड शासन आयुष एवं आयुष शिक्षा अनुभाग संख्या: /XL-1/2022-19/2010TC-III देहरादूनः दिनांक 24 जनवरी, 2022 कार्यालय ज्ञाप

आयुष एवं आयुष शिक्षा, अनुभाग, उत्तराखण्ड शासन के कार्यालय आदेश संख्या – 2712 / XL-1/2021-19/2010 TC-III दिनांक 28.12.2021 के द्वारा डॉ० मृत्युंजय कुमार का निलम्बन वापस कर सवेतन बहाल करते हुए कुलसचिव, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला, देहरादून के पद पर तैनात किया गया ।

2 उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में चल रहे प्रशासनिक गतिरोध को समाप्त किये जाने एवं शासकीय कार्य सुचारू रूप से चलाये जाने के उद्देश्य से तथा कार्मिकों के हित को दृष्टिगत रखते हुए डा० मृत्युंजय कुमार, कुलसचिव, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय को अग्रिम आदेशों तक के लिए सचिव, आयुष एवं आयुष शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन के कार्यालय से सम्बद्ध किया जाता है।

डा० मृत्युंजय कुमार की सम्बद्धता अवधि में प्रो० (डा०) अरूण कुमार त्रिपाठी, परिसर निदेशक, गुरुकुल परिसर हरिद्वार द्वारा अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ कुलसचिव, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन प्रभारी कुलसचिव के रूप में किया जायेगा। इस हेतु प्रो० ( डा० ) अरूण कुमार त्रिपाठी को कोई अतिरिक्त वेतन / भत्ते देय नहीं होंगे।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

भवदीय,

(डा० सुखबीर सिंह सन्धु) मुख्य सचिव।

Pls clik

सम्मान – इन अधिकारियों को मिला उत्कृष्ट सेवा पदक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *