जनरल बिपिन रावत को पद्म विभूषण

उत्त्तराखण्ड से वंदना कटारिया, माधुरी बड़थ्वाल व बसंती देवी को मिला पद्म श्री पुरुस्कार

अविकल उत्त्तराखण्ड

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के सबसे बड़े पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कटने वाले 128 लोगों को पद्म पुरस्कार प्रदान किये गए हैं। चार हस्तियों को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण व 107 को पद्म श्री देने की घोषणा की गई। पूर्व सीएम कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण देने की घोषणा की गई।

उत्त्तराखण्ड के जनरल बिपिन रावत को ( मरणोपरांत) पद्म विभूषण प्रदान किया गया। जनरल रावत की 8 दिसंबर में हवाई दुर्घटना में निधन हो गया था।

अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को पद्म श्री सम्मान देने की घोषणा की गई। हरिद्वार निवासी वंदना ने गरीबी में जीवन यापन कर हाकी की बुलंदियों को छुआ

कला के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माधुरी बड़थ्वाल को पद्म श्री देने की घोषणा की गई। माधुरी बड़थ्वाल लोक कला व संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए जानी जाती है। माधुरी बड़थ्वाल लम्बे समय तक आकाशवाणी से जुड़ी रही। आजकल नयी पीढ़ी को उत्त्तराखण्ड की लोक कला से परिचय करा रही हैं।

श्रीमती माधुरी बड़थ्वाल

सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए बसंती देवी को पद्म श्री देने की घोषणा की गई।

Pls clik

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर उत्त्तराखण्ड से अधिक- भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *