हरिद्वार, जागेश्वर धाम व धारीदेवी में करेंगे पूजा अर्चना
पीएम के देवदर्शन दौरे को दिया जा रहा अंतिम रूप
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। राहुल गांधी की गंगा आरती के बाद अब पीएम मोदी देवदर्शन करने उत्त्तराखण्ड आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी 11 फरवरी के आसपास दो दिन के लिए उत्त्तराखण्ड के तीन बड़े धार्मिक स्थानों पर देवदर्शन करेंगे।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी जागेश्वरधाम, धारी देवी व हरिद्वार में देव दर्शन करेंगे। मोदी के इस दौरे को राहुल गांधी की गंगा आरती की काट के तौर पर देखा जा रहा है।
मतदान से ठीक तीन दिन पहले भाजपा ने पीएम मोदी के इस दौरे को देवदर्शन नाम दिया है। इस कार्यक्रम की फाइनल रूपरेखा तैयार की जा रही है।
गौरतलब है कि श्रीनगर में स्थित प्रसिद्ध धारी देवी के मंदिर गढ़वाल के लोगों की आस्था का एक बड़ा केंद्र है। 2017 के चुनाव में पीएम मोदी ने श्रीनगर में जनसभा कर चुनाव ही पलटा दिया था। श्रीनगर-बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित धारी देवी में चारधाम यात्रा के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में पूजा करते हैं।

इसके अतिरिक्त कुमाऊं में प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में भी शिव आराधना करेंगे। देश विदेश से जागेश्वर धाम दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु हर साल आते हैं।
अपने दो दिन के संभावित दौरे पर पीएम मोदी गंगा आरती के जरिये भी मतदाताओं को संदेश देने की कोशिश करेंगे।
गौरतलब है कि उत्त्तराखण्ड के चुनाव में मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जुमे की नमाज पर अल्पवकाश व भाजपा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का मस्जिद से निकलते हुए वीडियो वॉयरल होने से दोनों दलों के बीच तुष्टिकरण को लेकर जंग तेज हो गई है।
इस बीच, राहुल गांधी की गंगा आरती के बाद भाजपा खेमा भी पीएम मोदी के देवदर्शन करने की योजना पर जुट गई है।

इस बीच, 7 फरवरी को पीएम मोदी वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पांचों संसदीय सीट पर भी वर्चुअल रैली करेंगे।
Pls clik-राहुल गांधी की गंगा आरती
महाकुंभ कोरोना घोटाले से हर हर गंगे तक, राहुल गांधी गंगा मैया की शरण में

