सभी की नजरें हरदा पर और हरदा पुछेरे के दरबार में

सोशल मीडिया पर हरदा व दुर्गापाल का पुछेरे के घर का फोटो वॉयरल

अविकल थपलियाल

देहरादून। बेशक अभी चुनाव का रिजल्ट आने में 25 दिन बाकी हो। लेकिन कांग्रेस को सत्ता की खुशबू महसूस होने लगी है। केंद्र में इस बार फिर हरीश रावत है। इन दिनों हरदा की पूजा पाठ से सम्बंधित फोटो व वीडियो भी उनके सोशल प्लेटफार्म पर खूब दिखाई दे रहे हैं। मतदान के दिन पूजा करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया में वॉयरल हुआ।

कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व सीएम हरीश रावत का चुनाव काल का एक ताजातरीन फोटो सोशल मीडिया में वॉयरल हो रहा है। इसमें वे एक गणतू / पुछेरे पंडित के यहां कुर्सी पर बैठे है। दोनों नेता हाथ बांधे बैठे हैं। और गणतू चावल के जरिये प्रश्नों का उत्तर तलाशने की कोशिश में जुटे हैं।उनके साथ लालकुआं के पूर्व विधायक हरीश चन्द्र दुर्गापाल भी हैं। उत्त्तराखण्ड में ये पंडित मन्त्रित चावलों के जरिये प्रश्न का जवाब देते हैं। और समस्या का समाधान बताते हैं। कुछ पुछेरे तो भूतकाल से लेकर भविष्य तक साफ साफ बता देते हैं।

अक्सर लोग घर के चावल लेकर इनके पास अपनी समस्या का हल ढूढने के लिए जाते हैं। अब हरीश रावत के प्रश्न का जवाब क्या मिला यह तो साफ नहों हो पाया लेकिन ज्योतिष व कर्मकांड में लीन हरीश रावत की यह फोटो बता रही है कि इस बार वे कोई मोर्चा नहीं छोड़ना चाहते। सभी कोणों से व्यवस्था चाक चौबंद कर लेना चाहते हैं। 2002 व 2012 में हरीश रावत पहले राउंड में सीएम बनने से चूक गए थे।

गौरतलब है कि हरीश रावत ने इस बार लालकुआं सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा। कांग्रेस के चुनाव जीतने के बाद हरीश रावत को ही सीएम कुर्सी का नंबर वन दावेदार बताया जा रहा है। इस बीच, हरीश रावत ने भी सीएम कुर्सी पर अपने इरादे जताते हुए कहा है कि उनकी सोच के मुताबिक नहीं हुआ तो तो वे घर बैठना पसंद करेंगे।

देखें वीडियो

Pls clik

कोरोना से सात की मौत,285 नये कोविड मरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *