अविकल उत्त्तराखण्ड
श्रीनगर। हेमवती नंदन गढ़वाल विवि के कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसरों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों / संस्थानों में सत्र 2022-23 से स्नातक (UG) एवं स्नातकोत्तर (PG) कक्षा के प्रथम सेमेस्टर में छात्र/छात्राओं का प्रवेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUCET) के माध्यम से कराये जायेगे। यह प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा सम्पन्न करवायी जा रही है। इस परीक्षा में उत्तण (Qualified) छात्र/छात्राओं को ही स्नातक (UG) एवं स्नाकोत्तर (PG) कक्षा के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश दिया जायेगा।

01:- अधिष्ठाता छात्र कल्याण / समस्त संकायाध्यक्ष / विभागाध्यक्ष / निदेशक, चौरास / पौडी/टिहरी परिसर । 02:- समस्त प्राचार्य / निदेशक सम्बद्ध महाविद्यालय / संस्थान । 03 संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, गढ़वाल / कुमाँऊ मण्डल, उत्तराखण्ड सरकार ।
विषय:- सत्र 2022-23 में स्नातक (UG) एवं स्नाकोत्तर (PG) कक्षा के प्रथम सेमेस्टर में
छात्र/छात्राओं को प्रवेश देने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्गत पत्र संo F.13-11/2020 (CU) दिनांक 22 मार्च 2022 के सन्दर्भ में आपको अवगत करवाना है कि विश्वविद्यालय परिसरों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों / संस्थानों में सत्र 2022-23 से स्नातक (UG) एवं स्नातकोत्तर (PG) कक्षा के प्रथम सेमेस्टर में छात्र/छात्राओं का प्रवेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUCET) के माध्यम से कराये जायेगे। यह प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा सम्पन्न करवायी जा रही है। इस परीक्षा में उत्तण (Qualified) छात्र/छात्राओं को ही स्नातक (UG) एवं स्नाकोत्तर (PG) कक्षा के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश दिया जायेगा।
संलग्नक:- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्गत पत्र एवं सार्वजनिक सूचना की प्रति ।
प्रतिलिपि:- निम्न के सूचनार्थ:
01:- जनसम्पर्क अधिकारी ।
02:- वित्त अधिकारी / परीक्षा नियंत्रक / समस्त उपकुलसचिव / सहायक कुलसचिव 03:- निजी सचिव कुलसचिव, कुलसचिव महोदय को सादर सूचनार्थ
04:- निजी सचिव प्रति कुलपति, माननीय प्रति कुलपति महोदय को सादर सूचनार्थ
05:- निजी सचिव कुलपति, माननीय कुलपति महोदया को सादर सूचनार्थ
24/03/2009/
कुलसचिव

21.03.2022
विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वित्त पोषित सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022 2023 से स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी), राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असमिया, बंगाली, पंजाबी, ओड़िया और अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। सीयूईटी को राज्य/निजी/मानित विश्वविद्यालयों द्वारा भी अपनाया जा सकता है।
सीयूईटी यूजी की विस्तृत जानकारी एनटीए की वेबसाइट https://nta.ac.in/ पर उपलब्ध है।
सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन अप्रैल 2022 के पहले सप्ताह में उपलब्ध होगा।
बड़ी संख्या में केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने भी सीयूईटी- 2022 (पीजी) में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है, जिसका विवरण एनटीए की वेबसाइट https://nta.ac.in/ पर शीघ्र उपलब्ध होगा।
सभी हितधारकों से अनुरोध है कि अधिक जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट https://nta.ac.in/को देखें।
सचिव, यूजीसी


Pls clik
ईपीएफ पर ब्याज दर कम करना श्रमिक हितों के खिलाफ

