राज्यपाल व सीएम ने कन्या पूजन कर नवरात्र आराधना की

अविकाल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। चैत्र नवरात्र की अष्टमी व नवमी पर प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन कर दुर्गा माँ की आराधना की।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा राज्य की प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर ने शनिवार को चैत्र नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर राजभवन में विधिवत कन्या पूजन किया । राज्यपाल ने प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राज्य के समस्त नागरिकों को ‘रामनवमी’ पर शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा है- ‘‘रामनवमी का शुभ अवसर हमें परोपकार, त्याग, प्यार, करूणा जैसे उच्चतम नैतिक व सामाजिक मूल्यों के प्रतीक मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम द्वारा दिखाये गए रास्तों पर चलकर एक आदर्श समाज की स्थापना के लिए सहभागी बनने को प्रेरित करता है।’

उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चैत्र नवरात्रि की नवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में विधि-विधान से कन्या-पूजन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विश्व के कल्याण एवं शांति के लिए ‘सर्वे भवंतु सुखिन:’ की भावना से नौ दुर्गा की प्रतीक नौ कन्याओं को भोजन कराया।

मुख्यमंत्री ने आदि शक्ति भगवती के उपासना पर्व नवरात्रि की भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है।

Pls clik

वैष्णों देवी दर्शन के नाम पर नौ लाख ठगे, एसटीएफ ने बिहार से दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *