पौड़ी के मुख्य शिक्षधिकारी डॉ आनन्द भारद्वाज ने निदेशालय में भेजी सूची
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। पौड़ी गढ़वाल के जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा डॉ आनन्द भारद्वाज ने उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम-2017 के प्राविधानों के अन्तर्गत अनिवार्य स्थानान्तरण हेतु पात्र अध्यापकों की सूची एवं रिक्त पदों की सूची जारी की है।

देखें मूल पत्र
04चे० स्थाप० / 2639 / अनि०स्थाना०पात्रता / 2022-23 दिनांक 26 मई 2022 उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम-2017 के प्राविधानों के अन्तर्गत अनिवार्य स्थानान्तरण हेतु पात्र अध्यापकों की सूची एवं रिक्त पदों की सूची का प्रेषण।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिये वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम-2017 के प्राविधानों के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक / राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों की अनिवार्य स्थानान्तरण हेतु पात्रता सूची एवं रिक्त पदों की सूची आपकी सेवा में इस आशय से प्रेषित की जा रही है कि उक्त सूची को विभागीय वेवसाईट पर अपलोड कराने का कष्ट करें। संलग्नक






Pls clik
चंपावत की महाभारत- खटीमा के ‘अभिमन्यु’ से चंपावत के ‘अर्जुन’ बनने का सफर

