डामटा में बस खाई में गिरी, बस में मध्य प्रदेश के 28 यात्रियों समेत 30 लोग थे सवार। 26 की मौत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम सचिवालय । गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी ने ली जानकारी
अविकल उत्तराखंड
नौगांव। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम सात बजे डामटा के निकट रेखाउं खड्ड में एक बस यूके-04-1541 खाई में गिर गई। बस में चालक और परिचालक के अलावा मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के 28 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्ूय कार्य में जुट गई है।मिली जानकारी के मुताबिक 15 शव बरामद किए गए है जबकि 6 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी तक 26 लोगों की मौत की सूचना है।
समाचार लिखे जाने तक 15 तीर्थयात्रियों के शव खाई से बाहर निकाल लिया गया था। जबकि, पांच घायलों को उपचार के सीएससी डामटा में भेज दिया गया है। विकट खाई होने के कारण पुलिस को रेस्क्ूय कार्य में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
इस बस को एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय की ओर से 15 मई से 15 नवंबर तक का ग्रीन कार्ड जारी किया गया है। आज रविवार को इस बस को ट्रिप कार्ड जारी किया गया था। शाम 6.40 पर डामटा चेक पोस्ट पर इस वाहन की जांच भी हुई थी।
मुख्यमंत्री शपुष्कर सिंह धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम सचिवालय
यमुनोत्री NH पर डामटा के समीप वाहन दुर्घटना की जानकारी मिलने पर आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम। दुर्घटना और राहत व बचाव कार्यों की ले रहे जानकारी।मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिये । मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं।
एसडीएम , तहसीलदार बडकोट ,sdrf/ co पुलिस, so बड़कोट/ एंबुलेंस तैनात की गई है । रेस्क्यू कार्य गतिमान है।
Pls clik
अशासकीय विद्यालयों के साथ किए जा रहे भेदभाव पर जतायी नाराजगी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245