जिम कार्बेट पार्क में टाइगर ने मजदूर को बनाया निवाला,इलाके में दहशत

अविकल उत्तराखंड

रामनगर (नैनीताल) कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघ के हमले से एक श्रमिक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के धनगढी क्षेत्र में बाघ ने एक श्रमिक पर हमला कर दिया। इस हमले में श्रमिक की जान चली गई। मृतक श्रमिक का नाम खलील (40 वर्ष) बताया जा रहा है जो मानपुर, ठाकुरदारा उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।

सूचना मिलने के बाद कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा ने विश्वकर्मा ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उप निदेशक नीरज शर्मा ने कहा कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी हैं।

Pls clik

विधानसभा में कांग्रेस ने चारधाम यात्रा की खामियों पर सरकार को घेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *