शिक्षा विभाग में प्रमोट कार्मिकों की ऑनलाइन काउंसिलिंग डेट तय, देखें सूची

मूल आदेश

दिनांक: 28 जून, 2022 विषय:- वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक एवं प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी कार्मिकों की विभागीय पदोन्नति में पदस्थापना ऑनलाईन काउंसिलिंग के माध्यम से किये जाने के संबंध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक शासनादेश सं०-124/XXIV-2/21/13 (01)/2021 दिनांक 09-07-2021 के द्वारा मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के कार्मिकों की विभागीय पदोन्नति में पदस्थापना काउंसिलिंग के माध्यम से किये जाने के संबंध में शर्तें/प्रतिबन्ध निर्धारित किये गये हैं। शासनादेश में दी गयी व्यवस्थानुसार प्रधान सहायक एवं प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदस्थापना काउन्सिलिंग के माध्यम से की जानी है। वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक एवं प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी पदों पर पदोन्नति हेतु विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा कमशः 36 एवं 41 कार्मिकों की सूची एवं रिक्तियां विभागीय वैबसाईट www.schooleducation.uk.gov.in पर अपलोड कर दी गयी है। चयन हेतु संस्तुत कार्मिकों की पदस्थापना हेतु ऑनलाइन काउंसिलिंग दिनांक 29.06.2022 को दोपहर 12:00 बजे ऑनलाईन (Google Meet) के माध्यम से प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून में की जानी है। ऑनलाइन काउंसिलिंग हेतु Google Meet ज्वाईन हेतु पृथक से लिंक भेजा जायेगा।

  1. काउंसिलिंग संबंधी शासनादेश सं०- 124 / XXIV-2/21/13 (01)/2021 दिनांक 09-07-2021 में दी गयी व्यवस्थानुसार स्थानान्तरण अधिनियम 2017 की धारा-3घ के अन्तर्गत गम्भीर रोग से आच्छादित कार्मिक, धारा-3 के अधीन विकलांगता की श्रेणी में आने वाले कार्मिक, ऐसे कार्मिक जिनके पुत्र/पुत्री स्थानान्तरण अधिनियम-2017 के अन्तर्गत विकलांगता की परिभाषा में सम्मिलित हो, वरिष्ठ कार्मिक, सैनिक तथा अर्द्ध सैनिक बलों में तैनात कार्मिकों की पति/पत्नी, दुर्गम क्षेत्र में 10 वर्ष की सेवापूर्ण करने वाले कार्मिक एवं मान्यता प्राप्त सेवा संघों के जनपदीय अध्यक्ष/सचिव को काउंसिलिंग में चकानुक्रम में प्राथमिकता दी जायेगी।
  2. वेबसाइट पर अपलोड की गयी प्रधान सहायक एवं प्रशासनिक अधिकारी के पदों की रिक्ति (नवीन रिक्ति सहित) के संबंध में यदि कोई कार्मिक प्रत्यावेदन देना चाहता है तो संबंधित कार्मिक अपना प्रत्यावेदन प्रमाण सहित उपलब्ध करायें।
  1. प्रधान सहायक एवं प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नति हेतु संस्तुत कार्मिक जो गम्भीर रोगग्रस्त हों, विकलांगता की श्रेणी वाले कार्मिक, ऐसे पति-पत्नी जिनका इकलौता / दोनो पुत्र/पुत्री विकलांगता की श्रेणी में हो, को सक्षम प्राधिकारी (राज्य मेडिकल बोर्ड) द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  2. सैनिक तथा अर्द्धसैनिक बलों में तैनात कार्मिकों के पति/पत्नी का संबंधित विभाग द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र तथा मान्यता प्राप्त संघों के अध्यक्ष तथा सचिव (जनपदीय अध्यक्ष / सचिव जनपद में पद की उपलब्धता दृष्टिगत स्थानान्तरण अधिनियम-2017 के अनुसार अनुमन्य श्रेणी में) को कार्यकाल का प्रमाण उपलब्ध कराये जाने पर ही वरीयता का लाभ दिया जाना सम्भव होगा।
  3. उपरोक्त बिन्दु-02 से 04 उल्लिखित श्रेणी के कार्मिक अपने प्रमाण पत्र / प्रत्यावेदन विभागीय ई-मेल ua.elementary@yahoo.in पर दिनांक 29.06.2022 को प्रातः 10:00 बजे तक उपलब्ध करा दें। उक्त समय के बाद प्राप्त आवेदन / प्रत्यावेदनों पर कोई विचार नही किया जायेगा।
  4. काउंसिलिंग दिनांक 29.06.2022 को दोपहर 12:00 बजे ऑनलाईन (Google Meet) के माध्यम से सम्पन्न करायी जायेगी। जो कार्मिक ऑनलाईन काउंसिलिंग में उपस्थित नहीं होंगे, उन कार्मिकों की पदस्थापना स्थानान्तरण अधिनियम-2017 में दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत अवशेष रिक्त पदों के सापेक्ष कर दी जायेगी।
  5. ऑनलाइन काउंसिलिंग हेतु समस्त कार्मिकों को काउंसिलिंग प्रारम्भ होने से काउंसिलिंग समाप्ति तक बेहतर नेटवर्क क्षेत्र में रहना अनिवार्य होगा।

कृपया उक्तानुसार अवगत होते हुए अपने अधीनस्थ कार्यालय / विद्यालय में कार्यरत समस्त वरिष्ठ सहायक जिनकी पदोन्नति प्रधान सहायक पद पर तथा प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी पद पर प्रस्तावित है, को ऑनलाईन काउंसिलिंग के संबंध में अवगत कराते हुए तद्नुसार ऑनलाइन काउंसिलिंग में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।

संलग्नकः- वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक एवं प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नति हेतु प्रस्तावित कार्मिकों एवं रिक्त पदों की सूची

28.06.22 (एस०पी० खाली) अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड

Pls clik

छात्र संख्या कम तो शिक्षकों का दूसरे विद्यालय में किया समायोजन, देखें सूची

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *