बीयर की बोतल पर 60 रूपये की ओवर रेंटिग पर 60 हजार का चालान
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। डीएम दून के कड़े एक्शन के बाद भी शराब व्यापारी जमकर ज्यादा दाम वसूल रहे हैं।बीते कुछ दिनों से आबकारी विभाग के अभियान से कई दुकानों पर MRP रेट से अधिक मूल्य पर शराब बेचने पर तगड़ा जुर्माना भी लगाया गया लेकिन ओवररेटिंग का खेल बदस्तूर जारी है।
रविवार को आबकारी विभाग के टीम ने मसूरी की दुकानों पर बीयर एवं शराब की दुकानों का निरीक्षण किया । एक दुकान में बीयर का एमआरपी मूल्य ₹160 था जबकि ₹220 में बीयर बेची जा रही थी। दुकान पर बिलिंग मशीन, रेट लिस्ट एवं टोल फ्री नंबर तथा संबंधित आबकारी निरीक्षक का नंबर चस्पा नहीं पाया गया। दुकान के निरीक्षण के दौरान ओवर रेटिंग एवं अन्य अनियमितता पाए जाने पर उक्त बियर की दुकान पर 60 हजार रूपये का चालान किया गया।
आबकारी टीम ने दुकान के अनुज्ञापी एवं विक्रेता को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करेंगे। दुकान में किसी भी प्रकार की ओवर रेटिंग ना हो इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें। दुकान में ‘‘यहां पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है’’ का पोस्टर बैनर ठीक प्रकार से चस्पा होना चाहिए। तथा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होने पर निर्धारित प्राविधानों के अनुसार सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई।
जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में शराब की ओवर रेटिंग न हो इसके लिए आबकारी विभाग को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं तथा अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही करने तथा बार-बार इसकी पुनरावृत्ति होने पर निर्धारित प्राविधानों के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी को शराब की दुकानों में ‘यहाँ पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है, का बैनर/फ्लैक्स लगाने तथा शराब की ओवर रेटिंग करने व बैनर पोस्टर चस्पा न करने वाली दुकानों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।
इसके बावजूद भी जिले में धड़ल्ले से अधिक मूल्य पर शराब बेची जा रही है। और एक दिन में पूरे प्रदेश की शराब के व्यापारी ओवररेटिंग कर एक दिन में करोड़ों के वारे न्यारे कर रहे हैं।
Pls clik
इस विभाग में हुए तबादले,देखें सूची
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245