जज साहब का मोबाइल चोर गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

सेलाकुई पुलिस ने मोबाइल चोरी में फिरोज खान को गिरफ्तार किया। कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर उठे सवाल

अविकल उत्तराखंड

विकासनगर। माननीय जज का खोया मोबाइल पुलिस ने खोज निकाला। मोबाइल चोरी करने के आरोप में सेलाकुई से फिरोज खान को बुधवार की देर रात गिरफ्तार भी कर लिया गया।

आश्चर्यजनक है कि फिरोज खान आर्म्स एक्ट के एक मामले में बतौर गवाही के लिए विकासनगर की दूसरी कोर्ट में आया हुआ था। इस बीच, मौका पाकर सिविल जज अनिल कोरी के चैंबर में घुस कर मोबाइल उठा ले गया।

सिविल जज के मोबाइल के चोरी होते है विकासनगर न्यायिक परिसर व पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कोर्ट परिसर में सीसीटीवी समेत अन्य सुरक्षा के उपाय नहीं होने के कारण  मोबाइल चोर को तलाशने में पुलिस व साइबर पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

मोबाइल टप्पेबाज फिरोज खान की लोकेशन तलाशना पुलिस के लिए भी खासा सिरदर्द कर गया। देर रात मोबाइल खुलने पर सेलाकुई पुलिस को मोबाइल चोर की लोकेशन पता चली। सेलाकुई की घनी बस्ती में सादे वर्दी में गए पुलिसकर्मियों ने फिरोज खान को मय मोबाइल धर दबोचा।

पूछताछ में पता चला कि फिरोज खान पर आर्म्स एक्ट के तहत सहसपुर थाने में मुकदमा दर्ज है। इसी प्रकरण के सिलसिले में वह कोर्ट में गवाही के लिए आया हुआ था। और मौका देख कर सिविल जज अनिल कोरी का ओपो एफ 1 प्लस मोबाइल चुरा एक दूसरा मामला भी अपने सिर ले लिया। मोबाइल बरामद होते ही सेलाकुई पुलिस व साइबर पुलिस ने चैन की सांस ली।लेकिन इस मामले ने विकासनगर कोर्ट परिसर में सुरक्षा उपायों पर भी सवालिया निशान लगा दिए।

हिमाचल के बॉर्डर से लगे विकासनगर इलाके में ड्रग्स,शराब व खनन तस्करी के मामले खबरों की सुर्खियां बने रहते हैं।

Pls clik- जज साहब का मोबाइल चोरी

चैम्बर से ही चोरी हो गया जज साहब का मोबाइल, थाने में शिकायत दर्ज

रोजगार- मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षित युवाओं को प्रदान किये नियुक्ति पत्र

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *