उत्तराखंड की अनसब ने एएमयू की 12 वीं परीक्षा टॉप की

अलीगढ़ मुस्लिम विवि की 12वीं परीक्षा में कोटद्वार की अनसब ने 500 में 492 अंक लेकर किया टॉप

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। कोटद्वार निवासी अनसब ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की 12वीं की परीक्षा टॉप किया। अनसब ने 500 में से 492 अंक हासिल किए। हाईस्कूल में अनसब ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

अनसब आईएएस बनना चाहती है। अनसब ने कक्षा नौंवीं में एएमयू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) में दाखिला लिया था। हाईस्कूल में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। अनसब के पिता मो. अतीक सहारनपुर में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में तैनात हैं। जबकि भाई अदील मोहम्मद सेना में कैप्टन हैं। और मौजूदा समय में भुज में तैनात है। अनसब की मां रानी बेगम गृहिणी हैं।

लकड़ी पड़ाव निवासी अनसब की इस सफलता पर कोटद्वार में भी खुशी जाहिर की गई।

Pls clik

दुखद- देखें, रामनगर कार दुर्घटना में मृत नौ पर्यटकों के नाम व पते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *