अविकल उत्तराखंड/शशि
नन्दप्रयाग। बद्रीनाथ नेशनल हाइवे मार्ग नंदप्रयाग – मैठाणा के बीच परथाडीप पुलिया के करीब 50 से 80 मीटर राष्ट्रीय राजमार्ग पूरा साफ हो गया है । कई तीर्थयात्री फंस गए हैं। उन्हें दूसरे रास्तों से भेजा जा रहा है।
बारिश बहुत ज्यादा न होने के बाबजूद ऑलवेदर रोड के इतने बड़े हिस्से का इस तरह भरभरा कर गिर जाने के पीछे बेहद घटिया निर्माण को जिम्मेदार माना जा रहा है । जबकि अभी बरसात अपने शुरुआती चरण में । और बदरीनाथ मार्ग जगह-जगह टूट रहा है ।
फिलहाल इस मार्ग से आवाजाही बिल्कुल ठप्प हो गई है ।
देखें वीडियो
चमोली से नंदप्रयाग तक वैकल्पिक मार्ग चमोली – कोठियालसैंण – सैकोट होते हुए नंदप्रयाग पहुंचता है । जो कि अलकनंदा के दूसरे ओर से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के समानांतर है । और दूरी भी लगभग एक समान है । इसलिए बदरीनाथ जोशीमठ के अलावा जनपद चमोली मुख्यालय गोपेश्वर के लिए आवाजाही वैकल्पिक मार्ग से सुचारू रहेगी ।
Pls clik
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245