आयुर्वेद विवि की महाभारत चरम पर,कुलपति ने कैंपस निदेशक बदले

कुलपति बुधवार को दो आदेश जारी कर शासन को दी खुली चुनौती। विवि के दून व हरिद्वार कैंपस के निदेशक बदले

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। आयुर्वेद विवि को लेकर जारी जंग ने नया मोड़ के लिए है। 12 जुलाई को शासन द्वारा आयुर्वेद विवि के कुलपति डॉ सुनील जोशी के वितीय अधिकार सीज किये जाने के 24 घण्टे के अंदर कुलपति भी एक्शन मोड में आ गए।

कुलपति ने 13 जुलाई को किये अपने दो आदेशों में डॉ डीपी पैन्यूली को आयुर्वेद विवि कैम्प्स का प्रभारी निदेशक बना दिया। कुलपति ने प्रो राधाबल्लभ सती से यह जिम्मेदारी वापस लेकर पैन्यूली को सौंपी।

एक दूसरे आदेश में कुलपति ने प्रोफेसर अनूप कुमार गक्खड से उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हरिद्वार से परिसर निदेशक, ऋषिकुल परिसर का प्रभार वापस लेते हुए डा० दिनेश चन्द्र सिंह, को उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हरिद्वार का नया कैंपस निदेशक बना दिया।

गौरतलब है कि जस्टिस के डी शाही कुलपति जोशी से जुड़े गड़बड़ी के मामलों की जाँच कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई को आयुष सचिव डॉ पंकज पांडेय ने कुलपति के वित्तीय अधिकार सीज करते हुए देहरादून के डीएम डॉ राजेश कुमार को सौंप दिए थे।

कार्यालय आदेश

तात्कालिक प्रभाव से विश्वविद्यालय हित में प्रोफेसर राधाबल्लभ सती रोग निदान विभाग, मुख्य परिसर, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून से परिसर निदेशक, मुख्य परिसर का प्रभार वापस लेते हुए कार्यों के संचालन हेतु डा० डी०पी० पैन्यूली, नामित प्रोफेसर रस शास्त्र विभाग, मुख्य परिसर, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ प्रभारी परिसर निदेशक, आयुर्वेद संकाय, मुख्य परिसर, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून का प्रभार सौंपा जाता है।

2 उक्तानुसार शिक्षकगण अविलम्ब संबंधित आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

(प्रोफेसर सुनील कुमार जोशी)

कुलपति

कार्यालय आदेश

तात्कालिक प्रभाव से विश्वविद्यालय हित में प्रोफेसर अनूप कुमार गक्खड़, विभागाध्यक्ष / संकायाध्यक्ष संहिता, संस्कृत एवं सिद्धान्त विभाग, ऋषिकुल परिसर, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हरिद्वार से परिसर निदेशक, ऋषिकुल परिसर का प्रभार वापस लेते हुए कार्यों के संचालन हेतु डा० दिनेश चन्द्र सिंह, प्रोफेसर, द्रव्यगुण विभाग, ऋषिकुल परिसर, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हरिद्वार को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ परिसर निदेशक आयुर्वेद संकाय, ऋषिकुल परिसर, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हरिद्वार का प्रभार सौपा जाता है प्रोफेसर गक्खड़ सकायाध्यक्ष (आयुर्वेद) का कार्य पूर्व की भांति सम्पादित करते रहेंगे।

2

संबंधित शिक्षकगण उक्तानुसार अविलम्ब आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

(प्रोफेसर सुनील कुमार जोशी) कुलपति

Pls clik-देखें आयुर्वेद विवि से जुड़ी खबरें

ब्रेकिंग- आयुर्वेद विवि के वितीय अधिकार डीएम दून के हवाले

ब्रेकिंग- बद्रीनाथ नेशनल हाइवे नन्दप्रयाग-मैठाणा के बीच ध्वस्त,देखें वीडियो

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *