…और टिहरी जिले की जाजल पुलिस चौकी प्रभारी ने यूँ सुलझाया घर का झगड़ा
अविकल उत्तराखंड
जाजल, टिहरी। सभी समस्याओं का हल कानूनी प्रक्रिया से सम्भव नहीं है। कभी कभी मानवीय दृष्टिकोण व आपसी बातचीत से भी बिगड़ी बात सुलझ जाती है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया। जब पुलिस ने थाने के बजाय घर बैठकर ही मामला सुलझा लिया। दरअसल, टिहरी जिले की जाजल पुलिस चौकी के सामने सड़क से एक वृद्ध महिला पैदल पैदल नरेंद्र नगर की तरफ जा रही थी जो देखने में बीमार भी लग रही थी। इसी बीच , चौकी प्रभारी दीपक रावत के नजर वृद्ध महिला पर पड़ी।
चौकी प्रभारी दीपक रावत ने अकेली जा रही वृद्ध महिला को रोक कर अकेले जाने का सबब पूछा। बीमार वृद्धा ने बताया कि वह अपने पुत्र और बहु से नाराज होकर ऋषिकेश जा रही हूं। चौकी प्रभारी ने 108 एंबुलेंस बुला कर वृद्धा को दवा दिलाई । समझा-बुझाकर घर छोड़ा । इसके अलावा चौकी प्रभारी ने घर पर मौजूद वृद्ध के पुत्र और बहू को भी समझा कर बुजुर्गों का सम्मान करने की भी हिदायत दी।
Pls clik
ब्रेकिंग- इस विभाग में हुए प्रमोशन,आयोग की हरी झंडी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245