पुल की भार वहन क्षमता जानने के लिए पौड़ी-देवप्रयाग-गजा-जाजल मोटर मार्ग 25 जुलाई से 27 जुलाई तक बंद रहेगा
अविकल उत्तराखंड
पौड़ी। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के कार्य के मद्देनजर व्यस्तम पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग तीन दिन बन्द रहेगा। पौड़ी के डीएम विजय जोगदंड ने बताया कि रेल विकास निगम पौड़ी-देवप्रयाग-गजा-जाजल मोटर मार्ग में किमी. 01 में स्थित पुल की भार वहन क्षमता का मूल्यांकन किया जाना है। ऐसे में 25 जुलाई से 27 जुलाई तक पौड़ी – देवप्रयाग मोटर मार्ग पूरी तरह बन्द रहेगा।
इस फैसले की सूचना पौड़ी नगर पालिका व जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ सतपुली नगर पंचायत अध्यक्ष को भी भेजी गई है।

सेवा में,
- मा० अध्यक्षा, जिला पंचायत, पौड़ी गढ़वाल।
N 2. मा० अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, पौड़ी।
- मा० अध्यक्ष, नगर पंचायत सतपुली ।
महोदय/ महोदया,
सादर अवगत कराना है कि रेल विकस निगम द्वारा दिनांक 25.07.2022 से दिनांक 27.07.2022 तक पौड़ी-देवप्रयाग-गजा-जाजल मोटर मार्ग में किमी. 01 में स्थित सेतु की भार वहन क्षमता का मूल्यांकन किया जाना है। वर्णित तिथि पर सेतु की Live load test हेतु वाहनों का आवागमन बन्द किया जाना आवश्यक है, जिस कारण दिनांक 25.07.2022 से दिनांक 27.07.2022 तक 03 दिवस हेतु पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पूर्णतः बन्द रहेगा।
कृपया तद्नुसार अवगत होने का कष्ट करें।
भवदीय,
19/07/02
(डॉ० विजय कुमार जोगदण्डे). जिलाधिकारी, गढ़वाल।
Pls clik
सीएम धामी ने शिव भक्त कांवड़ियों के पैर धोए और गंगाजली भेंट की

