उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश को संयुक्त रूप से इस श्रेणी में मिला पुरस्कार
अविकल उत्तराखंड
नई दिल्ली। उत्तराखण्ड को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत Most Film Friendly (Special Mention) मिला है। 13 राज्यों में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश को संयुक्त रूप से इस श्रेणी में चुना गया।


प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फिल्म निर्माण को लेकर निर्माताओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत राज्य में जो फिल्म नीति बनाई है, वो कारगर साबित हो रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी अनेक बार उत्तराखण्ड को फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड मिल चुका है।
इधर, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने कहा कि राज्य में फिल्म सूटिंग को बढावा देने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। फिल्म सिटी के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि देखी जा रही है । फिल्म नीति में और अधिक सुधार किये जा रहे हैं । ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी शामिल किया जा रहा है।
Pls clik
पशु चिकित्सकों के हुए प्रमोशन, मिली नयी तैनाती, देखें सूची

